अमित मिश्रा की जगह आये हैं कुलदीप यादव

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच लेग स्पिनर अमित मिश्रा चोट के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गई है। बीसीसीआई ने कहा कि चयन समिति की सलाह पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है। अमित मिश्रा को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए अंतिम टी-20 मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। अमित मिश्रा ने अब तक 22 टेस्ट खेले हैं और 76 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अगर कुलदीप यादव की बात करें तो उन्हें पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।

कानपुर के कुलदीप को बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट टीम में मिली जगह

बाएं हाथ के लेग स्पिनर है कानपुर के कुलदीप

कुलदीप बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं। इस तरह के गेंदबाजों को चाइनामैन कहा जाता है। उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव ने तेज गेंदबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अपने कोच की सलाह पर वो स्पिन गेंदबाजी करने लगे। 22 साल के कुलदीप यादव ने प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 22 ही मैच खेलकर 81 विकेट झटके हैं। 79 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। चयनकार्ताओं का ध्यान कुलदीप यादव पर उस वक्त गया जब कुलदीप ने इंडिया-ए और इंग्लैंड के बीच हुए पहले प्रैक्टिस मैच में 5 विकेट चटकाए थे। अब कुलदीप यादव के पास अपने-आप को साबित करने का अच्छा मौका है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk