features@inext.co.in

MUMBAI: हर इंसान के अंदर किसी न किसी चीज को लेकर डर जरूर होता है। मसलन, किसी को अंधेरे से डर लगता है, तो किसी को ऊंचाई से और किसी को अकेले रहने से डर लगता है। 90 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले, पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित और 24 घंटे में 28 गानों की रिकॉर्डिंग करके 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज कराने वाले सिंगर कुमार सानू को भी एक 'अनोखा' डर बहुत परेशान करता है।

इस बात से लगता है सोनू को डर

इस बात का खुलासा हाल ही में उन्होंने टीवी रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर के सेट पर किया, जहां वह अपने दोस्तों और फेमस सिंगर्स-अल्का याग्निक और उदित नारायण के साथ पहुंचे थे। जब सानू ने अपने इस डर के बारे में लोगों को बताया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, 61 साल के इस सिंगर को अकेले सोने से डर लगता है।

'साहो' के साथ-साथ 30 अगस्त को ये फिल्में भी हो रहीं रिलीज, क्या फिर बदलेगी डेट

करण जौहर बनायेंगे विजय देवराकोंडा की सेकेंड फिल्म का रीमेक कबीर सिंह से है गहरा कनेक्शन

...तब उदित बनते हैं उनका सहारा

जब सानू के इस डर की तह तक जाने के लिए उदित नारायण की मदद ली गई तो उन्होंने बताया, 'जब भी हम साथ में शोज या कॉन्सर्ट्स के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में टूर के लिए जाते हैं तो हर रात में कुमार सानू मुझसे रिक्वेस्ट करते हैं कि मैं उनके साथ सोऊं।' उदित के मुंह से यह बात सुनकर अल्का समेत शो के सेट पर मौजूद ऑडियंस भी लोटपोट हो गई।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk