समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कुमार ने माफी मांगते हुए कहा है कि उनका किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.

पीटीआई के अनुसार  कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी की केरल इकाई को भेजे गए एक बयान में कहा है कि उन्होंने 'जानबूझकर किसी की भावना को ठेस पहुँचाने' की कोशिश नहीं की थी.

साल 2008 में रांची में एक कवि सम्मेलन के दौरान मलयाली नर्सों के बारे में कुमार विश्वास के बयान की वीडियो क्लिप एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर हाल ही में अपलोड की गई थी.

इस वीडियो क्लिप से केरल में हड़कंप मच गया. इस कथित अपमानजनक बयान का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 20 जनवरी को आम आदमी पार्टी के स्थानीय दफ़्तर में तोड़फोड़ भी की थी.

'आप' की केरल इकाई को भेजे बयान में कुमार ने कहा है, "मुझे पता चला है कि मेरे एक कवि-सम्मेलन की वीडियो क्लिप से केरल में रहने वाले मेरे बहुत से दोस्तों की भावनाएँ आहत हुई हैं."

विश्वास ने कहा, "ऐसे में, मैं स्पष्ट करना चाहूँगा कि मैं धर्म, क्षेत्र, लिंग, जाति या समुदाय के आधार पर किए जाने वाले भेदभाव में यकीन नहीं रखता. मैंने कभी भी जानबूझकर किसी की भावना को ठेस पहुँचाने की कोशिश नहीं की है."

लिखे हुए चुटकुले

कुमार विश्वास ने 'अपमानजनक टिप्पणी' के लिए माफ़ी मांगीकुमार विश्वास ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ लोक सभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

 कुमार विश्वास ने कहा कि कवि-सम्मेलन में सुनाए गए चुटकुले पहले से लिखे होते हैं और ये चुटकुले किसी की भावना को ठेस पहुँचाने की कोशिश किए बिना हल्के-फुल्के माहौल में सुनाए जाते हैं.

उन्होंने कहा, "लेकिन यदि मेरे किन्हीं शब्दों से मेरे दोस्तों की भावनाओं को ठेस पहुँची है तो मैं उनसे तहे-दिल से माफी मांगता हूँ."

मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कुमार विश्वास से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की थी.

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में ओमन चांडी ने कहा था कि वो  कुमार विश्वास से अपनी टिप्पणी वापस लेने और माफी मांगने के लिए कहें.

चांडी ने अपने पत्र में लिखा था, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी मलयाली नर्सों के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी पर मौन है."

आम आदमी पार्टी की केरल इकाई के प्रवक्ता केपी रातीश ने भी राज्य की जनता से इस बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी मलयाली नर्सों का बेहद सम्मान करती है."

International News inextlive from World News Desk