prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: मौनी अमावस्या स्नान के शांतिपूर्वक और सफल तरीके से आयोजित होने पर कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने मेले से जुडे सभी विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयं सेवा संस्थाओं को बधाई दी है। मंगलवार को मेला स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस कड़ी मेहनत के साथ जिस तरह सभी ने एक टीम की भांति आयोजन को अंजाम दिया है वह काबिल-ए-तारीफ है। कहा कि बसंत पंचमी स्नान पर्व पर सभी अधिकारी, कर्मचारी व संस्थाएं पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी को अंजाम देंगे।

नहीं दिया जाएगा बाहरी को प्रवेश
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को बसंत पंचमी के शाही स्नान में अखाड़ा मार्ग पर बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं करने के आदेश दिए। कमिश्नर ने मौनी अमावस्या के स्नान को यादगार पल बताते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से फीडबैक मांगा है जिस पर किताब छपेगी। साथ ही बेला कछार के यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा है। कहा कि बस स्टेशनों में अधिक से अधिक बसों की व्यवस्था की जानी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि 6 फरवरी तक ड्यूटी चार्ट तैयार हो जाए और उसी के अनुसार तैनाती होगी। मौके पर मेला अधिकारी विजय किरन आंनद, डीएम प्रयागराज सुहास एलवाई, डीआईजी केपी सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, एडीए वीसी बीसी गोस्वामी, एडी हेल्थ डॉ। एके पालीवाल, नगर आयुक्त आदि उपस्थित रहे। इसके बाद कमिश्नर ने एडीजी एसएन साबत के साथ बसंत पंचमी स्नान के तैयारियों को लेकर बैठक की।