कानपुर। टेंट सिटी में आने वाले श्रद्घालुओं का इससे जुड़ाव हो सके इसके लिए इसे अलग थीम में तैयार किया गया। आध्यात्मिक जुड़ाव के लिए इनका नाम भारत की नदियों पर रखा गया है। जैसे कि गंगा, यमुना।
प्रयागराज कुंभ 2019: अनोखी है संगम तट पर बसी टेंट सिटी,तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं
ये सभी टेंट काफी लग्जरी हैं। यहां आपको लगेगा कि आप किसी बड़े होटल में ठहरे हैं। यहां आपको बैठक से लेकर बेडरूम तक सभी कुछ खास दिखेगा। वहीं बाॅथरूम में आपको वाॅशबेसिन से लेकर नहाने की पूरी सुविधाएं मिलेंगी। टेंट सिटी का महाराजा काॅटेज श्रद्घालुओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा। इसमें आपको दो सिंगल बेड, दो कुर्सी, एक मेज, एक अलमारी, बाॅथरूम में शाॅवर और दो सोफे मिलेंगे। यहां आपको रहने के लिए सारी लग्जरी सर्विस दी जाएगी। डीलक्स काॅटेज साइज में थोड़ा छोटा है लेकिन यहां भी सुविधाएं भरपूर हैं। इसमें दो सिंगल बेड, कुर्सी और एक छोटा बाॅथरूम मिलेगा।
प्रयागराज कुंभ 2019: अनोखी है संगम तट पर बसी टेंट सिटी,तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
यहां रहने का कितना लगेगा पैसा
टेंट सिंटी में अगर आप रहने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले यहां का किराया जान लेना चाहिए। टूरिज्म अफसर अनुपम श्रीवास्तव ने इन काॅटेज में मिलने वाली सुविधाएं और रेट के बारे में हमारे सहयोगी से बात की।
प्रयागराज कुंभ 2019: अनोखी है संगम तट पर बसी टेंट सिटी,तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
महाराजा काॅटेज के रेट
महाराजा काॅटेज का किराया 18 हजार रुपये है। इसमें टैक्स अलग से लगेगा। यहां दो लोग रह सकते हैं। इनको तीन टाइम का खाना मिलेगा।
प्रयागराज कुंभ 2019: अनोखी है संगम तट पर बसी टेंट सिटी,तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
डीलक्स काॅटेज के रेट

डीलक्स काॅटेज का किराया 9 हजार रुपये है। इसमें टैक्स अलग से लगेगा। यहां भी दो लोग रह सकते हैं और उन्हें तीन टाइम का खाना मिलेगा।
प्रयागराज कुंभ 2019: अनोखी है संगम तट पर बसी टेंट सिटी,तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
कैसे कराएं बुक

टेंट सिटी में अगर आप ठहरना चाहते हैं तो यहां के काॅटेज आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करा सकते हैं।
प्रयागराज कुंभ 2019: अनोखी है संगम तट पर बसी टेंट सिटी,तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
टेंट सिटी में है रेस्टोरेंट की सुविधा
टेंट सिंटी में रहने के दौरान आपका कुछ अलग खाने का मन करे तो यहां रेस्टोरेंट की भी सुविधा है। इसमें स्नैक्स से लेकर तमाम तरह के व्यंजनों का स्वाद मिल सकता है।
प्रयागराज कुंभ 2019: अनोखी है संगम तट पर बसी टेंट सिटी,तस्वीरों में देखें अंदर का नजारा
घर ले जाइए कुंभ की यादें
कुंभ की यादें अगर आप घर ले जाना चाहते हैं तो यहां तमाम स्टाॅल भी लगे हैं जिसमें कपड़े से लेकर साज-सज्जा के तमाम सामान मिलेंगे। ऐसे में आप यहां से अपनी मनपसंद चीज खरीद सकते हैं।

 

 

 

National News inextlive from India News Desk