अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एसटीएफ के कमांडो व्हीकल में रहेंगे मुस्तैद

ajeet.singh@inext.co.in
PRAYAGRAJ: देश में बढ़ रही आतंकी घटनाओं और उनकी साजिश को नाकाम करने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में एंटी-लैंडमाइन व्हीकल मंगाई गई है। इसमें एसटीएफ के स्पेशल कमांडोज तैनात किए जाएंगे, जो 24 घंटे मेला क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। यह पूरी तरह से बुलेटप्रूफ और जबर्दस्त ढंग से शक्तिशाली है। इसमें वे सारे हथियार हैं जो मौका पड़ने पर दहशतगर्दो या किसी बड़े हमले से निपटने में कारगर साबित होंगे।

नौ कमांडोज होंगे तैनात
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी-लैंडमाइन व्हीकल लखनऊ हेडक्वार्टर से भेजी गई है। मेला क्षेत्र में पैंतीस से अधिक एसटीएफ के स्पेशल कमांडोज को सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया है।

एलएमजी माउंट का इस्तेमाल

-एंटी लैंडमाइन व्हीकल का इस्तेमाल नक्सली व आंतकी गतिविधियों से निपटने के लिए किया जाता है।

-व्हीकल की छत पर एलएमजी (लाइट मशीन गन) के लिए सिस्टम लगा होता है।

-जरूरत पड़ने पर ये चारों तरफ घूमते हुए फायरिंग शुरू कर देता है।

-इसका इस्तेमाल हमेशा इमरजेंसी पड़ने पर ही किया जाता है।

-इस पर यदि कोई एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल करता है तो वह काम नहीं करेगा।

-यही नहीं जमीन के अंदर बिछे माइन फटने पर भी इस पर कोई असर नहीं होगा।

एंटी लैंडमाइन व्हीकल्स का इस्तेमाल नक्सली व आतंकी हमलों से निपटने में किया जाता है। कुंभ की सुरक्षा को देखते हुए इसे हेडक्वार्टर से भेजा गया है। चौबीस घंटे इसमें स्पेशल कमांडोज सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहेंगे।
-नवेन्दु सिंह, सीओ, एसटीएफ