- वॉको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से ऑर्गनाइज चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

- गोरखपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

GORAKHPUR: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वॉको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से ऑर्गनाइज टूर्नामेंट में गोरखपुर के लाल ने जलवा बिखेरा। 11 से 14 फरवरी तक 'वाको ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट' में मार्शल आ‌र्ट्स खिलाड़ी कुनाल कुमार ने इंडिया के लिए खेलते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ऑर्गनाइज मैच में कुनाल कजाकिस्तान के तोइसत बैकेन से गोल्ड हासिल करने में सिर्फ एक प्वॉइंट से पीछे रह गए। इस कॉम्प्टीशन में यूपी टीम से सिर्फ तीन खिलाडि़यों का सेलेक्शन हुआ था। शनिवार को गोरखपुर आने पर कुनाल कुमार और उनके ट्रेनर योगेंद्र प्रताप का ढोल नगाड़े के बीच माला पहनाकर जोरदार स्वागत हुआ। योगेंद्र ने बताया कि अब कुनाल व‌र्ल्ड बॉक्सिंग में इंडिया का परचम लहराने की तैयारी करेंगे। इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो ट्रेनर लाल देव यादव, मार्शल आ‌र्ट्स ट्रेनर श्याम किशुन, धीरेन्द्र प्रताप, समाजसेवी धीरज गुप्ता, प्रियंका भारती सहित तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।