आईएस ने किया रेहाना का सर कलम

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों कुर्दिश लड़ाकी रेहाना का सर कलम कर दिया है. रेहाना पिछले कुछ दिनों से सीरीया और तुर्की के बॉर्डर पर स्थित शहर कोबाने को आईएस के कब्जे से छुड़ाने में लगी हुई थी. गौरतलब है कि कुर्दिश लड़ाकों का एक दल आईएस के आतंकियों से लोहा ले रहा है. इस संघर्ष में अमेरिका कुर्दिश लड़ाकों की मदद कर रहा है. अभी हाल ही में अमेरिका ने कुर्दिश लड़ाकों को हथियारों की सुपुर्दगी की है.

अब तक आधिकारिक पुष्टि नही

इस मामले में रेहाना के सर कलम किए जाने की घटना की आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है. गौरतलब है कि कुई में महिला लड़ाकों को भाग्यशाली माना जाता है. इसके साथ ही जब रेहाना नामक महिला लड़ाकी ने कथित रूप से 100 आतंकियों को मार गिराया तो रेहाना पूरी कुर्दिश लड़ाकों में काफी फेमस हो गई थी. गौरतलब है कि वी का साइन बनाए हुए रेहाना की तस्वीर सोशलमीडिया में प्रसारित हुई थी. ताजा घटनाक्रम में आईएस के एक आतंकी की रेहाना के कटे हुऐ सर के साथ पिक्चर शेयर हो रही है.

महिला लड़ाकी ने खुद को बम से उड़ाया

हाल ही में कुर्दिश लड़ाकों में शामिल एक महिला फाइटर ने आतंकियों के बीच जाकर स्वयं को बम से उड़ा लिया था. इस सुसाइड बॉंबिंग में दर्जनों आतंकी मारे गए थे. गौरतलब है कि कुर्दिश महिला फाइटर्स आतंकियों से लड़ने को अपनी खुशनसीबी समझती हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk