कामत बने ब्रिक्स के चीफ

ICICI बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन केवी कामत का नाम ब्रिक्स बैंक के पहले प्रमुख के रूप में फाइनल हो गया है. इस बैंक की स्थापना 'ब्रिक्स' के सदस्य देशों को समय समय पर आर्थिक मदद देने के लिए की गई है. इसके सदस्यों में ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और साउथ अफ्रीका हैं. केवी कामत इस पद पर आगामी पांच साल तक रहेंगे. बैंक की स्थापना के दौरान हुए समझौते के अनुसार बैंक की स्थापना के प्रथम छह वर्षों तक इसकी बागडोर भारत के हाथों में रहेगी. इसके बाद अन्य देश बैंक के सर्वोच्च पद की दावेदारी कर सकते हैं. इन देशों में भारत के बाद ब्राजील और फिर रूस का नंबर आएगा.

आखिर कौन हैं केवी कामत

बैंकिंग दुनिया में केवी कामत को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. साल 2009 में केवी कामत ने आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ के पद से रिटायर हुई थी. पद्मभूषण से सम्मानित केवी कामत एशियाई विकास बैंक में भी काम कर चुके हैं. इसके बाद कामत आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में काम कर रहे थे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk