काशी विद्यापीठ के काउंसिलिंग में तोड़फोड़ का मामला

टीचर्स के आपसी मतभेद की भेंट चढ़ी काउंसलिंग

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले दिनों काउंसिलिंग में तोड़फोड़ के मामले को गंभीरता से लिया है। काउंसलिंग सेंटर में तोड़फोड़ व हंगामा करने में करीब आधा दर्जन स्टूडेंट्स का नाम सामने आ रहा है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ऐसे स्टूडेंट्स को चिन्हित करने में जुटी हुई है, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। जानकारों का कहना है कि करीब मुठ्ठीभर स्टूडेंट यूनिवर्सिटी में लगातार अव्यवस्था फैला रहे हैं। ये स्टूडेंट्स चिन्हित भी हो चुके हैं। बावजूद इसके यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन इन्हें संरक्षण दे रहा है। इसके चलते ऐसे स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ता जा रहा है। टीचर्स ने दावा किया कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन इस बार भी ऐसे स्टूडेंट्स के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगा। आशंका जताई है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन उन्हें सिर्फ नोटिस देकर कोरम पूरा कर सकता है। दूसरी ओर कर्मचारियों की माने तो टीचर्स भी गुटों में बंटे हुए हैं। दोनों गुटों में पिछले सालों से खींचतान चल रहा है। वह एक दूसरे का सहयोग नहीं कर रहे हैं। काउंसिलिंग भी इन टीचर्स के आपसी मतभेद की भेंट चढ़ गया है। हालांकि एडमिशन सेल से जुड़े टीचर्स से लगायत कर्मचारियों तक की निगाहें वीसी के डिसीजन पर टिकी हुई है।