-काशी विद्यापीठ में एडमिशन प्रॉसेस अटकने से सितंबर में चुनाव नहीं

-इलेक्शन डेट पर टिकी निगाहें, रणनीति बनाने में जुटे छात्रनेता

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित अन्य यूनिवर्सिटीज व कॉलेजेज के छात्रनेता अभी से सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में प्रचार-प्रचार भी तेज कर दिया है। छात्र नेताओं की निगाहें इलेक्शन डेट पर टिकी हुई हैं। हालांकि काशी विद्यापीठ में इस साल छात्रसंघ इलेक्शन अक्टूबर में होने की संभावना है। कारण कि विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने चार कोर्सेज की निरस्त प्रवेश परीक्षाएं दोबारा क्ख् सितंबर तक कराने का डिसीजन लिया है। एडमिशन के लिए काउंसलिंग ख्0 सितंबर तक होने की संभावना है। इस साल सितंबर महीने में ही दशहरा पड़ रहा है। ऐसे में इस साल अक्टूबर से पहले छात्रसंघ इलेक्शन होने की संभावना नहीं है। दूसरी ओर संस्कृत यूनिवर्सिटी में अब भी एडमिशन के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। यहां नवंबर से पहले छात्रसंघ इलेक्शन होने की संभावना नहीं है। हालांकि कुछ कॉलेजेज में ख्8 सितंबर तक छात्रसंघ इलेक्शन कराने की तैयारी चल रही है। वहीं विद्यापीठ, यूपी कॉलेज व हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज सहित अन्य संस्थाओं में तमाम छात्रनेता अभी से चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। छात्र नेताओं के पोस्टर, बैनर व होर्डिग सिटी के प्रमुख स्थानों पर देखे भी जा सकते हैं। जबकि लिंगदोह समिति ने मुद्रित प्रचार सामग्री प्रतिबंधित की है।