दिल्ली में अपने ही मैदान पर खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाई और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए.

दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डीकॉक ने 33 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए.

उनके अलावा जेपी डूमिनी ने 39 और केदार जाधव ने 28 रन नाबाद रहते हुए बनाए.

राजस्थान की ओर से लेग स्पिनर परवीन तांबे ने 25 रन देकर दो और तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फॉकनर ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

जवाब में जीत का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स ने 18.3 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

राजस्थान की जीत में सलामी बल्लेबाज़ करुन नायर ने अहम भूमिका निभाते हुए 50 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए 73 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.

अजिंक्य रहाणे केवल 12 रन बना सके, लेकिन संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 34 रन बनाकर पारी को संभाल लिया.

बाकी का काम रजत भाटिया ने 17 और कप्तान शेन वाट्सन ने नाबाद 16 रन बना कर पूरा किया.

दिल्ली की ओर से शाहबाज़ नदीम ने 30 रन देकर एक और मोहम्मद समी ने 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

मुंबई की पहली जीत

पंजाब का विजय रथ रुका,दिल्ली भी पस्तशनिवार को ही इससे पहले खेले गए मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने मैदान पर खेलते हुए अपनी पहली जीत हासिल की और किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ को रोकते हुए उसे पांच विकेट से हरा दिया.

इस तरह लगातार पांच हार का सामना करने वाली पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जीत का स्वाद चखा.

किंग्स इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खो कर 168 रन बनाए.

पंजाब के विकेट कीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने 47 गेंदों पर 59 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 27 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए तेज़ तर्रार 45 रन बनाए.

मुंबई के स्पिनर हरभजन सिंह ने चार ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए. लसिथ मलिंगा ने भी चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.

जवाब में जीत का लक्ष्य मुंबई ने 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सीएम गौतम ने 33, कप्तान रोहित शर्मा ने 39 और कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों पर 35 रन बनाए.

लेकिन मुंबई के जीत की राह दिखाने का काम किया किरेन पोलार्ड और आदित्य तारे ने. पोलार्ड ने 12 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 28 और आदित्य तारे ने महज़ छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाए.

पंजाब के संदीप शर्मा ने 29 रन देकर दो और ऋषि धवन ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

International News inextlive from World News Desk