- केएल इंटरनेशनल स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन

मेरठ। केएल इंटरनेशनल के स्टूडेंटस शनिवार को कम खर्च की तकनीक से जीवन को सुलभ बनाने के तरीके के बारे में जाना। आईआईटी दिल्ली में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें सेमिनार, वर्कशाप व वर्किंग मॉडल्स आदि के माध्यम से स्टूडेंट से टॉपिक को परिचित कराया गया। जिसमें कम खर्च के माध्यम से जीवनशैली को सुगम बनाने के बारे में बताया गया। प्रदर्शनी में स्टूडेंट ने विज्ञान की कार्यशाला में नई तकनीकों व यंत्रों की जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रिंसीपल सुधांशु शेखर ने प्रदर्शनी में जाने वाले दल को सीखने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों ने की सब्जियों की पहचान

मेरठ- नेहरुनगर स्थित माडर्न जूनियर हाईस्कूल में एक वेजिटेबल मार्केट आर्गेनाइज करवाई गई। इस वेजिटेबल मार्केट में प्री नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने विभिन्न सब्जियों की पहचान की। इस दौरान क्लास एक से आठवीं तक के बच्चों ने हरी सब्जियों से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभासद ज्योति वर्मा और मनोज वर्मा रिबन काटकर दिया। स्कूल की प्रिंसीपल शिवानी खन्ना ने बच्चों को बताया कि उन्हें हरी सब्जियों का प्रयोग जरुर करना चाहिए इससे मानसिक व शारीरिक विकास सम्पूर्ण रुप से होता है।