RANCHI: सदर हास्पिटल कैंपस में बुधवार को मजदूरों ने काम अचानक बंद कर दिया। पास में रखे बायोवेस्ट की दुर्गध के कारण उनका का करना मुश्किल हो गया था। हास्पिटल के अधिकारियों से शिकायत की गई, तो बायोमेडिकल वेस्ट हटाया गया और ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। फिर मजदूरों ने दोबारा काम करना शुरू किया। बताते चलें कि सदर हासप्टिल के नए भवन में ड्रेनेज बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसमें दर्जनों मजदूर लगाए गए हैं।

फ् दिन से पड़ा था वेस्टेज

काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हास्पिटल से निकलने वाला बायोवेस्ट गेट के पास बने स्टोर में जमा हो रहा था। इस कारण आसपास चारों ओर दुर्गध फैल रही थी। गर्मी बढ़ने के कारण स्थिति ऐसी हो गई थी कि वहां दो मिनट भी खड़े रहना मुश्किल था। वहीं आसपास से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही थी। बताते चलें कि हास्पिटल से निकलने वाला कचरा गेट के पास बने शेड में जमा किया जाता है। इसे तीन-चार दिन बाद डिस्पोजल के लिए ले जाया जाता है।