-मुरादाबाद से चलकर बरेली होते हुए ब‌र्द्धमान के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल

50198-श्रमिक आए अब तक बरेली में

1622-बसों से घर भेजा गया

450-श्रमिकों ने जाने के लिए किया था आवेदन

210 श्रमिक ही जाने के लिए पहुंचे जंक्शन

590-का दिया गया टिकट

बरेली:

बरेली जंक्शन से फ्राइडे को श्रमिकों को पश्चिम बंगाल पहुंचाने के लिए पहली श्रमिक ट्रेन दोपहर 2:30 बजे पहुंची.जंक्शन पर यह ट्रेन सात मिनट देरी से पहुंची। ट्रेन में मंडल के बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के भी श्रमिक शामिल रहे। ट्रेन से जाने के लिए 450 श्रमिकों ने आवेदन किया था लेकिन जाने के लिए सिर्फ 210 श्रमिक ही पहुंचे.श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद से चलकर बरेली होते हुए ब‌र्द्धमान के लिए हुई रवाना।

श्रमिकों को बसों से लाए जंक्शन

श्रमिकों को ट्रेन तक पहुंचाने के लिए बसों से लगाया गया। लेकिन ट्रेन आने से पहले उन्हें जंक्शन पर नहीं जाने दिया गया। प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले उन्हें टिकट, खाना और पानी मुहैया कराया गया। साथ ही मेडिकल टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की, जबकि कामर्शियल विभाग ने सामान चेकिंग की। उसके बाद सभी को प्लेटफार्म पर जाने के लिए अनुमति दी गई। श्रमिकों को ट्रेन में बैठाने के लिए आरपीएफ भी मुस्तैद रही। वहीं प्रशासन का कहना है कि पंजीकरण 450 श्रमिकों ने कराया था लेकिन कुछ श्रमिक अपने अन्य साधनों से घर चले गए। लेकिन इस दौर श्रमिक जाने के लिए आए ही नहीं.सिर्फ 210 श्रमिक ही ऐसे थे जो जाने के लिए श्रमिक स्पेशल पर बरेली जंक्शन पहुंच थे।