-बोर्ड परीक्षा में करीब 11 लाख कॉपियों का मूल्यांकन

KANPUR:

सिटी के 5 मूल्यांकन केंद्रों में करीब 11 लाख से ज्यादा कापियों का मूल्यांकन कराया जा चुका है। जीआईसी व हरजेन्दर नगर इंटर कॉलेज के मूल्यांकन इंचार्ज को अब पसीना आ रहा है। इन सेंटरों पर करीब डेढ़ लाख फिजिक्स, केमेस्ट्री की कॉपियां चेक की जानी हैं। मूल्यांकन की लास्ट डेट बोर्ड ने 17 अप्रैल रखी है, लेकिन उस टाइम तक इनका मूल्यांकन संभव नहीं है। जीआईसी प्रिंसिपल आरपी राजपूत ने बताया कि 60 हजार फिजिक्स की कॉपी का मूल्यांकन होना है। परीक्षकों की कमी की वजह से टाइम से मूल्यांकन पूरा नहीं हो पाएगा। सेंटर में अभी तक पौने तीन लाख कापियां जांची जा चुकी हैं। हरजेन्दर नगर इंटर कॉलेज के मूल्यांकन इंचार्ज संतोष सचान ने बताया कि केमेस्ट्री की करीब 80 हजार कापियां अभी चेक होनी हैं। सेंटर पर अभी तक साढ़े तीन लाख कापी चेक की जा चुकी हैं। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रभारी शैलेन्द्र मोहन ने बताया कि डेढ़ लाख से ज्यादा कापी जांची गई हैं। टेंथ की साइंस की करीब 11 हजार कापी बची हैं। एचएसजेएस के इंचार्ज ब्रजेश कुमार ने बताया कि करीब ढाई लाख कापियां जांची जा चुकी हैं। सरयू नारायण बाल विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज त्रिवेदी ने बताया कि करीब सवा दो लाख कापी चेक हो चुकी हैं। इंटर इंग्लिश की कापियां बची हैं जो कि तेजी से चेक कराई जा रही हैं।