कमान संभाल चुका

जानकारी के मुताबिक आतंकी कहर बरपाने वाले आतंकी संगठन अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का एक आडियो टेप सामने आया है। 24 साल के हमजा बिन लादेन का यह आडियो टेप जून में रिकार्ड किया गया था जो अब सामने आया है। ट्वीटर पर जारी हुए हुए इस आडियो से यह साफ है कि हमजा बिन लादेन भी अपने पिता ओसामा बिन लादेन की तरह ही अमेरिका का दुश्मन है। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अब वह आतंकी संगठन अलकायदा की कमान संभाल चुका है। जिसमें उसने टेप में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर हमले का आह्वान किया है। जिसमें उसने लंदन, वाशिंगटन, पेरिस और तेल अवीव आदि देशों पर निशाना साधने का जिक्र किया है। उसका कहना है कि इन देशों की मदद वाले देशों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

हमलों को अंजाम

गौरतलब है कि आतंकी संगठन अलकायदा की कमान अब उसके पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन इसके पहले कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है। कहा जाता है कि 2005 में उसने ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कई हमले किए थे। हालांकि हमजा लादेन को लेकर यह कोई बड़ी बात नही हैं, क्योंकि जब ओसामा बिन लादेन जिंदा था तभी यह बात सामने आई थी कि वह हमजा बिन लादेन को आतंकी ट्रेनिंग दिलवा रहा है। वह हमजा बिन लादेन को अपना अलकायदा में अपने बाद संभालने के काबिल बनाना चाहता है। हालांकि 2 मई 2011 को 9-11 हमले के मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिका द्वारा मारे जाने के बाद उसका करीबी अयमान अल जवाहिरी संभाले था। हालांकि अब हमजा बिन लादेन आ चुका है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk