- लक्ष्मण झूला में निर्मित होने वाले पैदल झूला पुल के लिए सीएम ने स्वीकृत की धनराशि

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि लक्ष्मण झूला के जीर्णोद्वार के लिए 303.60 लाख रुपए की स्वीकृति सीएम की ओर से प्रदान की गई है। निर्माण से पहले फ‌र्स्ट फेज में लैंड एवं स्ट्रक्चर, यूटिलिटी शिफ्टिंग, डिटेल सर्वे, डिजाइन व ड्राइंग व वेटिंग आदि कार्यो के लिए आंगणन तैयार किया गया। इसी क्रम में अब सरकार ने 303.60 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। बताया कि फ‌र्स्ट फेज का कार्य पूरा होने के बाद पुल के निर्माण से संबंधित डीपीआर शासन द्वारा स्वीकृत की जाएगी और 2021 कुंभ से पहले पुल का निर्माण करा लिया जाएगा.

धरोहर के रूप में प्रयोग होगा पुल

एसीएस ओम प्रकाश ने बताया कि लक्ष्मण झूला पुल पर रेट्रोफिटिंग का कार्य कराते हुए इससे टूरिज्म के लिहाज से धरोहर के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा। बताया कि गत 12 जुलाई को टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र व पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के बीच मुनिकीरेती में गंगा नदी पर ब्रिटिश काल में निर्मित लगभग 90 वर्ष से अधिक पुराना लक्ष्मण झूला पुल के ज्यादा जीर्ण-शीर्ण होने के कारण आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा तमाम कंपोनेंट की लोडिंग क्षमता वर्तमान में ट्रैफिक के लिहाज से कम होने के कारण पुल बंद कराया गया था। बताया गया कि इस पुल के अपस्ट्रीम साइड में पैदल झूला पुल निर्मित किए जाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों द्वारा साइट सिलेक्शन किया गया। 150 मीटर स्थान का पैदल झूला पुल निर्मित किए जाने के लिए उक्त लोकेशन को उपयुक्त पाया गया।