नई दिल्ली (एएनआई)। Lala Lajpat Rai Birth Anniversary महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को आज उनकी जयंती पर देश भर में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अमिट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अमिट है और पीढ़ियों के लोगों को प्रेरित करता है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर किया नमन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उन्होंने देशवासियों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना भरने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका योगदान देश की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा।
स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
28 जनवरी 1865 को जन्मे लाला लाजपत राय ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह लाल बाल पाल तिकड़ी में तीन में से एक थे। लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल - समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता हासिल करने में मदद की।

National News inextlive from India News Desk