- केवल लालू प्रसाद की ओर से दाखिल किया गया था नामांकन पत्र

-तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी देवी सहित 40 थे प्रस्तावक

PATNA: मंगलवार को एक बार फिर लालू प्रसाद राजद के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केवल लालू प्रसाद की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। शाम पांच बजे के करीब राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने लालू प्रसाद के निर्विरोध चुने जाने का एलान किया। राजद प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को काफी गहमा-गहमी रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक भोला यादव सहित कई पूर्व मंत्री व विधायक पार्टी दफ्तर पहुंचे। लालू प्रसाद की ओर से चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

10 को बापू सभागार में बैठक

लालू प्रसाद के लिए राबड़ी देवी, तेजस्वी व तेजप्रताप सहित अलग-अलग सेटों में कुल 40 प्रस्तावक थे। पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, रमई राम, आलोक मेहता, तनवीर हसन, रामविचार राय, अब्दुल गफूर, शिवचंद्र राम, अशोक सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित कई पूर्व मंत्री की मौजूदगी दिखी। पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी गगन ने बताया कि जांच के बाद चारों सेट में दाखिल नामांकन पत्र वैध पाए गए। एक मात्र व्यक्ति द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की वजह से लाल प्रसाद का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। उनके निर्वाचन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इसी महीने की 10 तारीख को राजधानी स्थित बापू सभागार में राजद के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से लालू प्रसाद के निर्वाचन का प्रमाण पत्र उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को सौंप दिया जाएगा।