बीबीसी के साथ बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल के बाग़ी विधायकों में से एक जावेद इक़बाल अंसारी ने दावा किया कि उनके साथ 13 विधायक हैं.

उन्होंने बताया कि 13 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने की बात कही है.

बिहार विधानसभा में लालू की पार्टी के कुल 22 सदस्य हैं.

दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा, "मैंने सुना है, उसमें सब सच नहीं है. पता कर रहे हैं"

"लालू प्रसाद जी पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की बी टीम बन गए थे. हमारी पार्टी का तो यहां सफाया हो गया."

-जावेद इकबाल अंसारी, राजद के बागी विधायक

बीबीसी से बातचीत में बांका से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक जावेद इक़बाल अंसारी ने कहा, "ये सही बात है कि हम 13 लोग पार्टी से अलग हो गए हैं अपना एक ग्रुप बना लिया है. हम धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर नीतीश कुमार जी के साथ जाएंगे."

'सत्ता का दुरुपयोग'

जावेद अंसारी ने कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते.

उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद जी पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की बी टीम बन गए थे. हमारी पार्टी का तो यहां सफाया हो गया."

लालू को झटका,राष्ट्रीय जनता दल में 'टूट'

जावेद अंसारी ने दावा किया कि उन्हें विधानसभा में अलग गुट की मान्यता मिल गई है.

राष्ट्रीय जनता दल की बिहार इकाई के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा, "हमें भी मीडिया से ही जानकारी प्राप्त हो रही है. अब हम लोग पता लगा रहे हैं वन टू वन. हमें अब भी विश्वास नहीं होता कि इतने समर्थित लोग कैसे पार्टी छोड़कर जाएंगे दूसरी जगह."

इस बीच भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने नीतीश सरकार पर जोड़-तोड़ का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, "भाजपा जब अलग हो गई तो विधायकों की संख्या घट गई है इसलिए जेडीयू को अपने पर भरोसा कम है. सरकार जोड़तोड़ में लगी हुई है लेकिन बिहार की जनता उनके साथ नहीं है. हां, ये सही है कि सत्ता उनके पास है और सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं."

बिहार विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं.

International News inextlive from World News Desk