रांची (एएनआई)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रांची में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत में एक आवेदन दायर किया है। उन्‍होंने आवेदन में अपना पासपोर्ट जारी करने की मांग की है। उन्‍हे पासपोर्ट इसलिए रिन्यूअल करना है, क्योंकि उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जाना पड़ सकता है। यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने की संभावना है। वहां डॉक्टर के साथ अप्वाइंटमेंट की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही बताया कि अदालत में एक आवेदन दायर किया गया है ताकि पासपोर्ट का रिन्यूअल किया जा सके। उन्‍होंने बताया कि आवेदन 31 मई को दायर किया गया था। जिसपर अगली सुनवाई 10 जून के लिए तय की गई है।
10 लाख रुपये जुर्माने के तौर करने होंगे
यादव को 2009 में गढ़वा जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में पलामू में विशेष एमपी विधायक अदालत के सामने पेश होना है। जिसके कारण वह सोमवार शाम तक पलामू पहुंचेंगे। फरवरी में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद को पांचवें चारा घोटाले के सिलसिले में डोरंडा ट्रेजरी से धोखाधड़ी का दोषी ठहराया था। हालांकि, लालू को अप्रैल में झारखंड हाई कोर्ट द्वारा डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध विड्राल में जमानत दे दी गई थी। साथ ही उनके वकील ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं के मापदंड पर जमानत दी गई है। साथ ही उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि और 10 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर जमा करने होंगे।

National News inextlive from India News Desk