पांच साल से दिख रहा चमत्कार

मालवा जिले के तहसील मुख्यालय नलखेड़ा से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम गड़िया के पास प्राचीन गड़ियाघाट वाली माताजी का मंदिर स्थित है। मंदिर के पुजारी ने दावा किया है कि इस मंदिर में पिछले पांच सालों से पानी से ज्योत जल रही है। मुख्य पुजारी सिद्धू सिंह सोंधिया बचपन से ही मंदिर में पूजा करते आए हैं। लेकिन पिछले पांच सालों से इस मंदिर में मां देवी का चमत्कार बढ़ा है।

माता ने सपने में दिए थे दर्शन

पुजारी का कहना है कि पांच साल पहले उनके सपने में माता ने दर्शन दिए। सपने में माता ने सिद्धूसिंह से कहा आज से दीए में पानी डालना और उससे ज्योत जलती रहेगी। सुबह नींद खुलने पर सिद्धूसिंह ने माता द्वारा कही बात का अनुसरण किया और पास बह रही कालीसिंध नदी से पानी भरा और उसे दीए में डाल दिया। दीए में रखी रूई के पास जैसे ही जलती हुई माचिस ले जाई गई, वैसे ही ज्योत जलने लगी। अचानक ज्योत जलता देख पुजारी भी घबरा गए। कई महीनों पुजारी ने इस चमत्कार के बारे में कुछ ग्रामीणों को बताया। फिर धीरे-धीरे यह बात हर जगह फैल गई।

बरसात में नहीं जलता दीया

पानी से जलने वाली यह ज्योत बरसात के मौसम में नहीं जलती है। दरअसल बारिश के मौसम में कालीसिंध नदी का जल स्तर इतना बढ़ जाता है कि यह मंदिर पानी में डूब जाता है। जिससे यहां पूजा करना संभव नहीं होता। इसके बाद शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यह ज्योत दोबारा जला दी जाती है, जो अगले वर्षाकाल तक लगातार जलती रहती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk