4.47 अरब डॉलर का वैल्यूएशन
लैंड रोवर ब्रिटिश कार ब्रांड है, जिसकी कमान अब टाटा के पास है. कंपनी 4.47 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ इस लिस्ट में 91वें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही है. ब्रांड कंसल्टेंसी कंपनी इंटरब्रांड की तरफ से हर साल जारी की जाने वाली लिस्ट में इस बार 5 नये ब्रांड्स को जगह मिली है. जिनमें से एक लैंड रोवर भी है. आईफोन मोबाइल्स, मैक कंप्यूटर्स, आईपैड टैबलेट और आईपॉड बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल के बाद इस लिस्ट दूसरे पायदान पर गूगल है. गूगल का वैल्यूएशन 107 अरब डॉलर है. इंटरब्रांड लिस्ट में टॉप 2 में शामिल सिर्फ एप्पल और गूगल का वैल्यूएशन 100 अरब डॉलर से अधिक है.

माइक्रोसॉफ्ट पहुंची 5वें नंबर पर
लैंड रोवर के अलावा इस लिस्ट में उन 6 अन्य ब्रांड्स को भी जगह मिली है, जिनकी कमान भारतीय मूल के सीईओ के हाथों में है. इन कंपनियों में 61 अरब डॉलर की ब्रॉंड वैल्यू के साथ जहां माइक्रोसॉफ्ट (सत्या नडेला) 5वें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही है. वहीं इंद्रा नूयी की पेप्सी 19 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ 24वें नंबर पर है. 5.3 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ शांतनु नारायण की एडोबी 77वें पायदान पर है, जबकि 4.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ अजय बंगा की मास्टर कार्ड 88वें नंबर पर है. यूनाइटेड स्िपिरिट्स में मेजॉरिटी स्टेक रखने वाली इवान मेंजेज की अगुवाई वाली ब्रिटिश शराब कंपनी डियाजियो के पोर्टफोलियो में शामिल दो ब्रांड्स को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.

लैंड रोवर दिग्गजों को पछाड़ा
लैंड रोवर की रैंकिंग कई बड़े ग्लोबल ब्रांड्स मसलन फेडएक्स, हुवावे, हेनकेन, पिज्जा हट, नोकिया, गैप और निंटेंडो से भी ऊपर है. इंटरब्रांड ने कहा,'एसयूवी कैटेगरी में ब्रिटिश इंजीनियरिंग और एक्सपर्टाइज को रखते हुये ब्रिटिश ब्रांड (भारत के टाटा ग्रुप की कंपनी) ने प्रोडक्शन क्रिएशन, फैसेलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में जबर्दस्त इनवेस्टमेंट किया है.' इंटरब्रांड के मुताबिक कार रेंज में कुल 115 अवॉर्ड्स के साथ लैंड रोवर आखिरकार वह पहचान पाने में सफल रही है, जिसकी वह हकदार थी. कंपनी ने अपने जेडी पावर स्कोर में काफी सुधार किया है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk