लखनऊ (पीटीआई)Defence Expo Lucknow 2020 : लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के निवासी संतोष सिंह ने कहा कि वह सुबह 10 बजे लंबी लाइन में लगे थे और दोपहर 1 बजे के सुरक्षा जांच के लिए उनका नंबर आया और वे एक्सपो में इंट्री पा सके। उन्होंने कहा कि हजारों लोग लखनऊ और जिलों के अन्य हिस्सों से यहां आए हैं। आने वाले लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। डिफेंस एक्सपो में सेल्फी के लिए टैंक लोगों की पहली पसंद बना रहा। इसके लिए लोगों में गजब क्रेज देखने को मिल। उनका कहना था कि फोटो के बैकग्राउंड में टैंक हो तो बात ही अलग होती है।
defence expo lucknow 2020 : डिफेंस एक्सपो में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग,टैंक बनी सेल्फी के लिए पहली पसंद

लोगों ने खूब पसंद किया सैन्य क्षमता का लाइव प्रदर्शन

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में रहने वाले अनुपम चौहान ने कहा कि इस मेगा इवेंट को देखने के लिए लोगों में उत्साह था और उन्होंने इसे खूब पसंद किया। डिफेंस एक्सपो पर लाइव प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे ज्यादा लोगों को इसी चीज को देखने में मजा आया। आईआईएम रोड के निवासी भारत सिंह 'पूरेदरबर' ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में भारतीय सैन्य क्षमता के प्रदर्शन का एक अच्छा मंच रहा। इसने भारत को एक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में दिखाने का एक अच्छा अवसर था। उन्होंने कहा कि यहां सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।
defence expo lucknow 2020 : डिफेंस एक्सपो में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग,टैंक बनी सेल्फी के लिए पहली पसंद

सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं एक्सपो में बिताए विशेष क्षण

डबगा इलाके में रहने वाले सोशल मीडिया उद्यमी अवधेश शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो ने लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लोग विभिन्न माध्यमों से डिफेंस एक्सपो देखने के लिए आ रहे हैं। एक्सपो के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए लोग सोशल मीडिया टूल की मदद ले रहे हैं। एक्सपो में बिताए क्षणों को वे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए अपलोड कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk