परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन की लास्ट है 23 जनवरी

ALLAHABAD: लंबे समय से अंतर जनपदीय स्थानांतरण की राह देख रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में आवेदन के लिए जमकर उत्साह नजर आ रहा है। 16 जनवरी से शुरू ऑनलाइन आवेदन के लिए गुरुवार की शाम पांच बजे तक 8300 शिक्षक आवेदन कर चुके हैं। अंतिम तिथि 23 जनवरी शाम पांच बजे तक है। इसके बाद संबंधित वेबसाइट बंद कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों की मानें तो आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या अभी कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।

पांच साल की सेवा है अनिवार्य

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में इस बार संशोधन हुआ है। अभी तक जहां अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने के लिए तीन साल की सेवा अनिवार्य थी। अब इसे बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया गया है। इससे बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक जो तीन साल की ही सेवा पूर्ण कर सके हैं, उन्हें इस बार अंतर जनपदीय स्थानांतरण में आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद भी बड़ी संख्या में स्थानांतरण के लिए शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है।