सोमवार को पेट्रोल का दाम रहा 68्र.79, रविवार से 16 पैसे की आई गिरावट

Meerut। पेट्रोल की कीमतों के मामले में साल का अंतिम दिन राहत देने वाला रहा। पूरे साल पेट्रोल के दाम लोगों को परेशान करते रहे, वहीं साल के अंतिम दिन सोमवार को पेट्रोल का दाम 16 पैसे की गिरावट के साथ साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को शहर में पेट्रोल 68.79 रुपए प्रति लीटर बिका, जबकि रविवार को पेट्रोल का दाम 68.95 रुपए प्रति लीटर था। जबकि इसी साल अगस्त माह से लगातार पेट्रोल के दाम में जारी इजाफे के बाद पेट्रोल का दाम 82.72 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया था। वहीं सबसे अधिक अंतर अक्टूबर माह में 5.70 पैसा का रहा।

पेट्रोल का दाम पिछले दस दिन

तारीख दाम अप व डॉउन

31 दिसंबर 68.79 .16 पैसा

30 दिसंबर 68.95 .17 पैसा

29 दिसंबर 69.12 .28 पैसा

28 दिसंबर 69.40 .15 पैसा

27 दिसंबर 69.55 .17 पैसा

26 दिसंबर 69.72 .04 पैसा

25 दिसंबर 69.68 .11 पैसा

24 दिसंबर 69.57 .33 पैसा

23 दिसंबर 69.90 .15 पैसा

पिछले छह माह में पेट्रोल के दाम

नवंबर 2018

अधिकतम दाम- 77.04

न्यूनतम दाम - 71.93

अंतर- 5.11

अक्टूबर 2018

अधिकतर दाम- 83.15

न्यूनतम दाम- 77.10

अंतर- 5.70

सितंबर 2018

अधिकतम दाम - 82.72

सितंबर में न्यूनतम दाम- 79.24

अंतर- 3.48 पैसा

अगस्त 2018

अधिकतम दाम- 78.71

न्यूनतम दाम- 77.07

अंतर - 1.64 पैसा

जुलाई 2018

अधिकतम दाम- 77.34

न्यूनतम दाम- 76.49

अंतर- .48 पैसा

कोटस-

पेट्रोल के दाम में पिछले चार माह से गिरावट जारी है, लेकिन यह कमी पैसों में होती है इसलिए ज्यादा फर्क नही पड़ता है।

- विकास

तीन माह में पांच रुपए से अधिक का अंतर पेट्रोल के दाम में आ गया है यह अच्छी बात है। साल के अंतिम दिन हुई कमी अच्छे संकेत हैं।

- महेश शर्मा

पेट्रोल के दाम सालभर काफी अधिक रहे। कम से कम साल के अंतिम माह में कमी आने से लोगों को राहत मिल रही है।

- विनोद