कानपुर। शाहरुख खान का नाम दुबई की आकाशचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर रोशनी से जगमगा गया। दरअसल किंग खान ने 2 नवंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बुर्ज खलीफा पर भी उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक फैंस को देखने को मिली। दरअसल उनके जन्मदिन के दिन बुर्ज खलीफ पूरा का पूरा शाहरुख के रंग में रंग गया। इसकी एक झलक शाहरुख ने अपने फैंस के लिए खुद ही वीडियो ट्वीट कर साझा की है।

शाहरुख ने ट्वीट किया वीडियो और ये मैसेज
शाहरुख ने अपने बर्थडे की रात में एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा पर हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान लिखा हुआ है। ये वीडियो जारी होते ही वायरल हो गया। ये शाहरुख के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था। एक्टर ने इस वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा, 'मेरे भाई  मिस्टर कूल मोहम्मद अलाबार को और बुर्ज खलीफा को इस शानदार तोहफे के लिए धन्यवाद। थैंक्यू मुझे ब्राइट और शाइन कराने के लिए। आपका प्यार और दया कभी नहीं भूल सकता। वाह... मैं आज तक सबसे लंबा नजर आया इस इमारत पर। लव यू दुबई। ये मेरा जन्मदिन है और मै ही गेस्ट हूं।'


शाहरुख ने लगाया तिलक, तो ट्रोलर्स ने कह दिया 'फर्जी' है

दिवाली का टीका लगाने पर हुआ था विवाद
हाल में दिवाली पर भी शाहरुख ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में शाहरुख पत्नी गौरी खान और बेटे अब्राहम के साथ नजर आ रहे हैं और अपने माथे पर लाल टिका लगाए हुए हैं। ट्रोलर्स ने उन्हें इस तस्वीर के लिए ऑनलाइन घेर लिया और कहा कि शाहरुख सच्चे मुसलमान नहीं हैं क्योंकि उन्होंने टीका लगाया हुआ है। हालांकि बाद में उनके बचाव में एक्ट्रेस शबाना आजमी उतरीं और उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, 'शाहरुख खान की दीवाली की शुभकामनाओं से इस्लामिस्ट्स को गुस्सा आ गया हैं, यह देखकर मुझे बुरा लग रहा हैं। उन्हें तिलक लगाने के लिए फर्जी मुसलमान कहा जाता है! जाओ जाकर अपना काम करो! इस्लाम इतना कमजोर नहीं है कि उसे एक खूबसूरत इंडियन कस्टम से खतरा हो। इंडिया की खूबसूरती उसकी गंगाजमुनी तहजीब में है।'


शाहरुख ने बचाई ऐश्वर्या की मैनेजर की जान, लहंगे में लगी आग बुझाने में खुद भी हुए जख्मी

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk