PRAYAGRAJ: पुलिस लाइंस में शनिवार को दरोगा मनीष यादव पुत्र भुल्लरराम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गाजीपुर के नक्शरहाल्ट थाना में तैनात मनीष यहां कुंभ ड्यूटी में आए हुए थे। शुक्रवार को यातायात कार्यालय से मेला ड्यूटी जाते समय झूंसी के मुंशी का पूरा गांव के पास नील गायक की बाइक में टक्कर से उनकी मौत हो गई थी। वह थरवई थाना क्षेत्र के डूड़ी गांव के निवासी थे। उनकी अंतिम विदाई में डीआईजी कुंभ कवीन्द्र प्रताप सिंह, अपरन पुलिस अधीक्षक स्थापना कुंभ नीरज पांडेय, एडीजी साबत, एसएसपी नितिन तिवारी सहित तमाम पुलिस अधिकारी व जवानों सं परिजनों की मौजूदगी में गमजदा माहौल में फाफामऊ घाट पर मनीष का अंतिम संस्कार किया गया।

मलीन बस्ती के लोगों का परीक्षण

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को काल्विन हॉस्पिटल की टीम ने कीडगंज मलिन बस्ती (धैकार बस्ती) के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया। टीम का नेतृत्व कर रहे मनोचिकित्सक डॉ। राकेश पासवान ने बताया कि हमारी ओर से समय-सामय पर ऐसी बस्तियों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाता है, साथ ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाएं बाटी जाती हैं। मौके पर मनोवैज्ञानिक इशन्या राज, जयशंकर पटेल, शैलेष कुमार, संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।