- 25 अप्रैल तक भरे जा सकते हैं एमएमएमयूटी बीटेक, एमबीए और एमसीए के फॉर्म

- एमटेक और पीएचडी के लिए 21 मई तक है मौका

GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए दो दिन और मौका है। इसके बाद स्टूडेंट्स एमएमएमयूटी के बीटेक, एमबीए और एमसीए के फॉर्म हासिल नहीं कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 अप्रैल तय की गई है। 29 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी के फॉर्म एक्सेप्ट किए जाएंगे। कोऑर्डिनेटर प्रो। बीएस राय ने बताया कि एंट्रेंस एग्जामिनेशन डेट 20 मई है। वहीं रिजल्ट 7 जून को डिक्लेयर किया जाएगा।

एमटेक और पीएचडी के फॉर्म ओपन

प्रो। राय ने बताया कि एमटेक और पीएचडी के फॉर्म भरने की शुरुआत 21 अप्रैल से हो चुकी है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 मई तय की है। ओएमआर कंप्लीट कर जमा करने की लास्ट डेट 26 मई है। एमटेक और पीएचडी के एग्जाम 15 जून को होंगे, जबकि रिजल्ट 25 जून को डिक्लेयर होंगे। एमएमएमयूटी एंट्रेंस के लिए आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, वाराणसी, कोलकाता और मुंबई में सेंटर बनाया जाएगा। डीटेल्ड इंफॉर्मेशन एमएमएमयूटी की वेबसाइट http://mmmut.ac.in/ से हासिल की जा सकती है।