बेंगलुरु (एएनआई)। तमिलनाडु राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला के 27 जनवरी, 2021 को केंद्रीय कारागार से रिहा होने की संभावना है। शशिकला बेंगलुरु में आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा काट रही है। हालांकि उनकी रिहाई 27 फरवरी, 2022 तक के लिए टाली भी जा सकती है। अगर वह इन-डिफॉल्ट जुर्माने का भुगतान नहीं करती हैं तो फिर अगले साल उनकी रिहाई होना मुश्किल है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) की जांच के लिए बेंगलुरु के पुलिस अधीक्षक, सेंट्रल जेल की प्रतिक्रिया में यह जानकारी सामने आई है।
रिहाई की संभावित तिथि में फेरबदल भी हो सकता
वहीं पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि यदि शशिकला पैरोल सुविधा के लिए आवेदन करती है तो उनकी रिहाई की संभावित तिथि में फेरबदल भी हो सकता है। बता दें कि पिछले साल आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के प्रावधानों के तहत ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की पूर्व नेता से संबंधित 1,600 करोड़ रुपये की संपत्तियां संलग्न की थीं। इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था। एक समिति की रिपोर्ट के अनुसार शशिकला को जेल के अंदर विशेष उपचार प्राप्त होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। शशिकला जैसे हाई-प्रोफाइल कैदियों को जेल अधिकारियों के निर्देश पर विशेष विशेषाधिकार दिए जाने का आरोप लगा था।

National News inextlive from India News Desk