-जदयू व कांग्रेस के सांसदों के हंगामे पर सदन की कार्यवाही स्थगित

-अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोपों की जांच पर दिया जोर

RANCHI: झारखंड के लातेहार जिले में दो पशु कारोबारियों की हत्या की गूंज राज्यसभा में भी गूंजी। शुक्रवार को जनता दल युनाइटेड और कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। इस हत्याकांड में दोषी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए संसदीय समिति गठित करने की मांग की। इस दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

गुलाम रसूल ने शून्यकाल में उठाया मामला

जनता दल यू के गुलाम रसूल बलयावी ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले दो पशु कारोबारियों की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे लोगों में असंतोष है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस न्याय मांगने गए लोगों पर लाठियां बरसा रही है। उनके साथ मारपीट कर रही है।

आरोप की जांच जरूरी: नकवी

बलयावी के वक्तव्य के बाद अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सदस्य जो आरोप लगा रहे हैं, उनकी सत्यता की जांच करने की जरूरत है। इसके बाद बलयावी सदन के बीच में आ गए और ऊंची आवाज में बोलने लगे। इसके समर्थन में जनता दल यू के अन्य सदस्य भी खड़े हो गए और एक समिति से जांच कराने की मांग करने लगे।