वडोदरा  
यहां से बीजेपी कैंडिडेट नरेंद्र मेादी ने साढ़े पांच लाख वोटों से भी ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है.  उन्होंने कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री के 275336 वोट्स के कम्पैरिजन में टोटल 8,45464 वोट हासिल किए. यहां बीजेपी के प्राइम मिनिस्टेरियल कैंडिडेट नरेंद्र मोदी और यूपी कांग्रेस के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री के बीच सीधा मुकाबला था.

भाजपा मुख्यालय पर जश्न शुरू - वीडियो देखें

Election Results 2014 - Latest Photos

मोदी की मॉं का इंटरव्यू  देखें - कहा दुआ रंग लाई

BJP ब्रिगेड का देश भर में सेलीब्रेशन - वीडियो देखें


अहमदाबाद ईस्ट

इस सीट पर भी बीजेपी का परचम लहरा रहा है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार यहां पर बीजेपी कैंडिडेट और फेमस बॉलीवुड एक्टर परेश रावल  633582 वोटों के साथ निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.  उनके मुकाबले यहां से कांग्रेस के पटेल हिम्मतसिंह प्रहलाद सिंह मैदान में हैं.

गांधीनगर
इस सीट पर  बीजेपी कैंडिडेट लाल क्रष्ण आडवाणी जीत गए हैं. यह गुजरात राज्य की हाईप्रोफाइल सीट है. यहां से बीजेपी के सीनियर लीडर लालक्रष्ण आडवाणी 773539 वोटों के साथ जीत गए हैं. उनके मुकाबले दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस के कीर्तभाई ईश्वरभाई पटेल को महज 290418 वोट ही मिले.

लखनऊ
यहां से भी बीजेपी कैंडिडेट और पार्टी के राष्ट्रीय प्रेसीडेंट राजनाथ सिंह 507377 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे है.  वहीं कांग्रेस की ओर से रीता बहुगुणा जोशी किस्मत आजमा रहीं हैं. उन्हें महज 259852 वोट्स ही मिले हैं. यूपी की कैपिटल और अटल बिहारी बाजपेयी की फेवरेट सीट होने की वजह से भी यह सीट सुर्खियों में रही है.     

गाजियाबाद
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आने वाली इस हाई प्रोफाइल सीट पर पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह 758113 वोटों के साथ निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं.  यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांगेस के बीच ही है.  कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे फेमस बॉलीवुड एक्टर राजबब्बर  को अभी तक महज 191188 वोट्स ही मिले हैं.  89125 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी की शाजि़या इल्मी पांचवे नम्बर पर बनी हुई हैं.

नागपुर
546205 वोटों के साथ यहां से बीजेपी कैंडिडेट और फॉर्मर बीजेपी चीफ नितिन गडकरी सबसे आगे चल रहे हैं. संतरो के इस शहर में कांग्रेस के विलास बाबूराव मुत्तेमवर 287239 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.  आम आदमी पार्टी की ओर से अंजलि दमानिया 64461 वोट्स के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई हैं.

वाराणसी
यहां से भी बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मेादी ने जीत दर्ज की है.  उन्हें 505501 वोट मिले हैं. मौजूदा आम चुनाव में इस सीट को सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल माना जा रहा था.  उनके मुकाबले में  चुनौती पेश कर रहे आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल 177413 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.  कांग्रेस की ओर से अजय राय केवल 67112  वोट ही जुटा पाए. वह यहां से तीसरे नम्बर पर रहे. 

अमेठी
301822 वोट्स के साथ यहां से राहुल गांधी पहले नम्बर पर लीड कर रहे हैं.  कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के मुकाबले बीजेपी के टिकट पर फेमस एक्ट्रेस स्म्रति ईरानी मैदान में हैं.  उन्हें केवल 222356 वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी के ओर से यहां से दावेदारी पेश कर रहे कुमार विश्वास को केवल 16189 वोट ही मिले. वह चौथे पायदान पर हैं.

रायबरेली
इस हाई प्रोफाइल सीट पर 526434 वोटों के साथ कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की है. उनके मुकाबले बीजेपी के अजय अग्रवाल को केवल 173721 वोट ही मिले हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की अर्चना श्रीवास्तव भी पहली बार इस सीट से किस्मत आजमा रहीं थीं. उन्हें केवल 10383 वोट ही मिले. यहां भी आम आदमी पार्टी चौथे पायदान पर रही.

कानपुर
474712 वोटों के साथ यहां से बीजेपी कैंडिडेट मुरली मनोहर जोशी सबसे आगे चल रहे हैं. मैनचेस्टर ऑफ द ईस्ट के टाइटल से मशहूर इस महानगर से सेंट्रल कोल मिनिस्टर श्रीप्रकाश जायसवाल के मुकाबले बीजेपी के सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी चुनावी मैदान में है. 251766 वोटों के साथ श्रीप्रकाश दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

मैनपुरी

इस सीट पर मुलायम सिंह यादव को अभी तक 595918 वोट ही मिले हैं. वह सबसे आगे चल रहे हैं. उनके मुकाबले यहां से बीजेपी के शत्रुघन सिंह चौहान को केवल 231252 वोट ही मिले.

विदिशा
इस सीट पर चुनाव परिणाम डिक्लेयर हो चुका है. 714348 वोटों के साथ  बीजेपी कैंडिडेट सुषमा स्वराज यहां से जीत गई  हैं. उनके मुकाबले कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह 303650 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इनके अलावा कोई तीसरा कैंडिडेट यहां से पंद्रह हजार तक के आंकड़े को नहीं छू पाया है. 

बैंगलोर साउथ
इस सीट पर 632906 वोटों के साथ बीजेपी कैंडिडेट अनंत कुमार जीत रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर नंदन नीलेकणि को 403886 वोट ही मिले हैं.  आम आदमी पार्टी की ओर से नीना पी नायक यहां से चौथे पायदान पर रहीं.

मुंबई साउथ
352897 वोटों के साथ यहां से शिवसेना के अरविंद सावंत नम्बर एक पर बने हुुए हैं. कांग्रेस के टिकट पर सेंट्रल मिनिस्टर मुरली मिलिंद देवड़ा मैदान में थे. उन्हें केवल 202549 वोट्स ही मिले , और वह दूसरे पायदान पर ही रह गए.  वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से मीरा सान्याल को केवल 34574 मत ही मिले.

शिवगंगा
इस सीट पर एआईडीएमके के सेंथिलनाथन पीआर नंबर एक पर आए हैं.  पी चिदंबरम के बेटे कार्ति पी चिदंबरम पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. उन्हें 37118 वोटेां के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. 


हाई प्रोफाइल सीट्स जिन पर है क्लोज फाइट -

आजमगढ़
यहां से 340020 वोटों के साथ समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव नम्बर एक पर बने हुए हैं.  मैनपुरी के अलावा यह दूसरी सीट है जहां से सपा चीफ मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं. उन्हें बीजेपी की टिकट पर टक्कर दे रहे  रमाकांत यादव को 276680 वोट ही मिले. 

सारन
लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी यहां से आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में थीं. 294118 वोटों के साथ वह यहां से चुनाव हार रही हैं. उन्हें दूसरा स्थान मिला.   बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी 340445 वोटों के साथ यहां पर जीत रहे हैं.  इस सीट पर इन दोनों के बीच क्लोज फाइट मानी जा रही थी. ऐसे में जीत की कयासबाजी करना आसान नहीं था.

अम्रतसर
शुरूआती रूझानों से ही आगे रहने वाले यहां से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह ने निर्णायक जीत हासिल की है.  उन्हें 456580 वोट मिले हैं. बीजेपी के अरूण जेटली 350579 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.  पंजाब राज्य की इस हाई प्रोफाइल सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही थी.

चांदनी चौक
इस हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी कैंडिडेट डॉ हर्षवर्धन को 436468 वोट्स मिले हैं. वह निर्णायक जीत हासिल कर चुके हैं. पहली बार चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के आशुतोष को 300515 वोट मिले और वह दूसरे पायदान पर हैं.  कांग्रेस की ओर से सेंट्रल मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने दांव लगाया था. उन्हें 175619 वोट ही मिल सके.


पाटलिपुत्र
इस सीट पर बीजेपी के राम क्रपाल यादव जीत गए हैं. बिहार राज्य की इस हाई प्रोफाइल सीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ीं. उन्हें बीजेपी के रामक्रपाल यादव से कड़ी चुनौती मिली और हार का सामना करना पड़ा. 

 

 

National News inextlive from India News Desk