जमशेदपुर : मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) में आधुनिक सुविधाओं से लैस पोजीट्रॉन इमिशन टोमोग्राफी (पेट) स्कैन मशीन लाई गई है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को इसका उद्घाटन टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के जीएम डॉ। राजन चौधरी व एमटीएमएच के निदेशक डॉ। सुजाता मित्रा ने किया।

किसी भी स्टेज की होगी पहचान

झारखंड में यह पहली मशीन है। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा। एमटीएमएच में झारखंड सहित पश्चिम बंगाल, ओड़ीशा, बिहार सहित अन्य प्रदेशों के मरीज पहुंचते हैं। 'पेट' स्कैन मशीन जर्मनी से लायी गई है। इस मशीन से किसी भी स्टेज के कैंसर की पहचान संभव है। रिपोर्ट भी एक घंटे के अंदर मिल जाएगी। जांच कराने के लिए मरीजों को 18 हजार रुपये देना होगा। इसके लिए पहले मरीजों को कोलकाता जाना पड़ता था। इससे जांच के लिए वहां पर करीब 25 हजार रुपये देने पड़ते हैं। 'पेट' मशीन से कैंसर कोशिकाओं की फौरन और सटीक जानकारी मिलेगी। यह शरीर में छिपे सूक्ष्मतम कैंसर कोशिकाओं की भी पहचान कर लेगी। इससे तमाम प्रकार के कैंसर को पहली स्थिति में पता लगाकर इलाज किया जा सकता है।