टोक्यो (राॅयटर्स)। सरकार आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे लाॅकडाउन में प्रवेश कर चुके फ्रांस के अस्पतालों के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को 68 से बढ़ कर 5,341 पहुंच गई है। पुर्तगाल ने समुद्र तथा जमीन से स्पेन की यात्रा पर रोक 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बैंक ऑफ इटली के गवर्नर इग्नाजियो विस्को ने कहा कि अनियमित गति से चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन की वजह से वैश्विक आर्थिक सुधार बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
अमेरिका के प्लांट में कोविड-19 वैक्सीन के 1.5 करोड़ डोज बर्बाद
शनिवार को एक वरीष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने अपने एक प्लांट का प्रभार जाॅनसन एंड जाॅनसन को दिया है, जहां 1.5 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की डोज बर्बाद हो गई थी। साथ ही अमेरिका ने ब्रिटिश दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका को इस प्लांट के उपयोग से मना कर दिया है। फिलिपींस के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन चीफ ने बताया कि जाॅनसन एंड जाॅनसन ने कोविड-19 वैक्सीन के देश में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है।

International News inextlive from World News Desk