टोक्यो (राॅयटर्स)। जर्मनी के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि देश में कोविड-19 के कुल संक्रमण में से डेल्टा वैरिएंट का शेयर अन्य वैरिएंट के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। ग्रीस में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद युवाओं को 150 यूरो कैश कार्ड तथा एक महीने का फ्री फोन डाटा उपलब्ध करवा रही है। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सरकार ने हाॅलीडे के दौरान ये ऑफर दिए हैं।

फिलीपींस तथा इंडोनेशिया में संख्त हुईं पाबंदियां

इंडोनेशिया के पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार कोविड-19 मामलों में कमी आने तक देश विदेशी पर्यटकों के लिए नहीं खोलेगी। इकोनाॅमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाॅनसन एंड जाॅनसन भारत में कोविड-19 की सिंगल वैक्सीन का स्थानीय ट्रायल नहीं कराएगी। अधिकारियों ने बताया कि फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने राजधानी तथा आसपास के राज्यों में आने-जाने तथा कारोबार पर पाबंदियां जुलाई के मध्य तक के लिए बढ़ा दिए हैं। देश के मध्य तथा दक्षिणी इलाकों में कोविड-19 प्रतिबंधों को सख्त कर दिया गया है।

मास्क नहीं लगाने पर आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री पर जुर्माना

अथाॅरिटीज ने बताया कि एक सर्विस स्टेशन में मास्क नहीं लगाने के लिए आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री पर जुर्माना लगाया गया है। वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसने अपने यहां माॅडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। दक्षिण कोरिया के बड़े मैन्युफैक्चरिंग एंप्लाॅयर्स को अपने इन हाउस क्लीनिक में कोविड-19 वैक्सीन लगाने की देश के स्वास्थ्य अथाॅरिटी ने अनुमति प्रदान कर दी है।

International News inextlive from World News Desk