टोक्यो (राॅयटर्स)। 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के वित्त तथा स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा है कि वे दुनिया की 70 प्रतिशत आबादी के लिए 2022 के मध्य तक कोविड-19 टीका उपलब्ध करवा देंगे। भविष्य में किसी महामारी से लड़ने के लिए वे टास्क फोर्स का भी गठन करेंगे। ब्रिटेन के नेशनल स्टेटिसस्टिक्स कार्यालय ने कहा कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा इस वर्ष की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा है। 22 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में ब्रिटेन में कोविड-19 संक्रमण की हालत हर 50 में एक व्यक्ति का है।

रूस में कोविड-19 संक्रमण से मौत की संख्या बढ़ी

लोगों द्वारा कम वैक्सीनेशन करवाने से रूस में कोविड-19 के संक्रमण की वजह होने वाली मौत उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। वहीं रूस की राजधानी में कुछ कारोबारों ने नये लाॅकडाउन प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है। मौत के बढ़ते डेली आंकड़ों को देखते हुए सरकार को कड़ाई से पालन कराने की जरूरत है। कोविड-19 महामारी को लेकर स्वीडन के एक जांच आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सरकार का रिस्पांस बहुत धीमा रहा था। कोविड-19 की चौथी लहर ने पोलैंड में संक्रमण के मामले 30 लाख के पार पहुंचा दिया है। यह आंकड़ा महामारी से लेकर अब तक का है।

अमेरिका में बच्चों के टीके को सरकार ने दी मंजूरी

यूएस हेल्थ रेग्युलेटर ने फाइजर इंक तथा बाॅयोएनटेक एसई के कोरोना वायरस टीके को 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी है। अमेरिका में छोटे बच्चों के लिए यह पहली कोविड-19 वैक्सीन होगी। महामारी के दौरान अमेरिकी सरकार द्वारा चलाई जा रहे स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम में 16 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज ने कहा कि 1.1 करोड़ अतिरिक्त अमेरिकियों ने इसे अपनाया है। लैटिन अमेरिकी तथा कैरिबियाई देशों के एक समूह ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते गहरे समुद्र में माइनिंग को लेकर नियम तय करके उसे अंतिम रूप देने में ज्यादा वक्त लगेगा।

यौन उत्पीड़न पर यूरोपीय आयोग ने कांगो की मदद रोकी

कांगों में यौन उत्पीड़न के एक मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र द्वारा चिंता जताए जाने पर यूरोपीय आयोग ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोविड-19 फंडिंग रोक दी है। दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राष्ट्रों के नेताओं ने महामारी के दौरान नई वैक्सीन, दवा तथा परीक्षण के विकास के लिए 100 दिनों की अवधि के समर्थन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है। इन देशों के संयुक्त ड्राफ्ट डाक्युमेंट महामारी के दौरान वैक्सीन, दवा तथा परीक्षण की अवधि में कटौती करने की बात कही गई है। जापानी पार्टनर टेकेडा फार्मास्युटिकल नियामक से नोवावैक्स वैक्सीन की मंजूरी के लिए तैयारी कर रही है। कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि वे सरकार मंजूरी मिलने के बाद अगले साल की शुरुआत से वैक्सीन बाजार में उतार देंगे।

अमेरिका में उपभोक्ता खर्च बढ़ने के बावजूद दुनिया भर के बाजार गिरे

अमेरिकी डाॅलर की मजबूती की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट रही। टेक्नोलाॅजी दिग्गज कंपनियां अमेजन तथा ऐपल के नतीजे उम्मीद से कम रहे। हालांकि आंकड़े बता रहे हैं कि अमेरिका में उपभोक्ता खर्चों में बहुत अच्छी ग्रोथ रही है। इसके बावजूद निवेशक चिंतित रहे। मेक्सिको की अर्थव्यवस्था पिछली तिमाही की तुलना में तीसरे क्वार्टर में 0.2 प्रतिशत कम हो गई है। महामारी के बाद सुधारों के बाद पहली बार यह गिरावट आई है।

National News inextlive from India News Desk