-विद्युतकर्मियों पर लाठीचार्ज, कई के फूटे सिर

-12 से अधिक विद्युतकर्मी हुए घायल, महिलाकर्मी भी शामिल

PATNA : बिजली कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। बेली रोड पर विद्युत भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इसमें कई लोगों को चोट लगी। लाठीचार्ज में कई लोगों का सिर फटा गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरे प्रदेश से आए बिजली कर्मचारियों की भीड़ की वजह से बेली रोड पर जाम लगने लगा। पुलिस ने पहले उन्हें समझाकर वहां हटा रही थी। जब वे नहीं माने तब पुलिस ने बल का प्रयोग किया। हालांकिलाठीचार्ज के पहले पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था। विद्युत कामगार पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने लाठीचार्ज के विरोध में 11 फरवरी को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।

सीएमडी पर कार्रवाई की मांग

पावर इंजीनिय¨रग सर्विस एसोसिएशन के महासचिव सह विद्युत कामगार पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लाठीचार्ज के दोषी ऊर्जा सचिव सह विद्युत कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना था कि अगर निजीकरण के मामले में पहले ही जवाब मिल जाता तो इतनी संख्या में विद्युतकर्मियों का जुटान ही नहीं होता। पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र चौधरी ने कहा कि क्रूरता के साथ पुलिस ने अभियंताओं और विद्युतकर्मियों पर लाठी बरसाई है। विद्युत कंपनी का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। इसके पहले सरकार को एक नवंबर 2012 के बाद नौकरी में आए कर्मियों की सेवा की गारंटी देनी होगी।