- 15 दिन तक स्टेशन परिसर की सफाई का चलेगा अभियान

मेरठ। बुधवार को मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर 15 दिन के स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ किया गया। हर साल रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी रेलवे स्टेशन पर इस पखवाडे का आयोजन किया जाता है। इसका उददेश्य रेलवे से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता से जोड़ना और साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

शपथ ग्रहण कराई

स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन शपथ ग्रहण समारोह के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्टेशन अधीक्षक आर पी शर्मा ने अपने सभी कर्मचारियों को सप्ताह में दो घंटे सफाई में योगदान करने की शपथ दिलाई। इस पखवाडे़ के तहत स्टेशन परिसर समेत प्लेटफार्म और रेलवे कालोनी को गंदगी मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।

हर दिन होगा टारगेट

अभियान के तहत 15 दिन तक रोजाना अलग अलग जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें रेलवे से जुडे सभी वर्ग के कर्मचारी सहयोग करेंगे।

वर्जन-

पूरे देश में हर साल 15 दिन का स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसमें रोजाना अलग अलग जगहों पर साफ सफाई की जाएगी।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक