फोन की बनावट और डिजाइन : 7/10
फोन के 10.2mm की मोटाई वाले किनारे को देखते हुये Lava Iris Fuel 60 की उच्च क्षमता की बैट्री को धन्यवाद देना होगा. ऐसा इसलिये क्योंकि ये आजकल के अन्य स्लिम फोन्स के मुकाबले कुछ मोटा दिखाई देता है, लेकिन फिर वहीं गौर करें तो Lava Iris Fuel 60 इस श्रेणी के फोन्स की तुलना में है ही नहीं. फोन के बैक कवर को हटा सकते हैं और इसके किनारे के आसपास हल्की वक्रता का आकार है, जो इसकी ग्रिप को मदद देता है. फोन का बांया साइड पूरी तरह से साफ है, क्योंकि इसका वॉल्युम रॉकर और फोन के पावर को ऑन-ऑफ करने वाला बटन इसके राइट साइड में दिया गया है. फोन के किनारे पर दिये गये बटन्स भी काफी आसपास हैं, जिसपर काम करना एक इशु हो सकता है. इस वजह से वॉल्युम का बटन दबाते समय गलती से फोन का पावर बटन भी दब सकता है और क्योंकि इसका पावर बटन काफी किनारे पर है तो फोन को पॉकेट में रखते समय भी कई बार ये बटन दब सकता है और ऐसे में फोन पर कुछ भी गड़बड़ हो सकती है. फोन का माइक्रो USB पोर्ट और ऑडियो जैक इसके टॉप पर दिया गया है. फोन के पीछे के हिस्से पर थोड़ा खुरदुरा सा चिकनापन फोन को पकड़ने में उसकी ग्रिप को मेनटेन रखता है. फोन का बैक कवर आसानी से निकलने वाला है और ये चिप प्लास्टिक का बना हुआ है. फोन को खोलने पर आपको दिख्ोगी डुअल सिम स्लॉट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ नॉन रिमूवेबल बैट्री. सिम कार्ड स्लॉट के बगल में आपको मिलेगा कैमरा सेक्शन LED फ्लैश के साथ.    

IMAG0043
अब फोन के फ्रंट फेस पर आते हैं. फोन के साइड्स हालांकि उतने स्लिम नहीं है, लेकिन इसके टॉप और बॉटम पर काफी स्पेस दिया गया है. फोन का डिस्प्ले IPS पैनेल और गौरिला ग्लास कवरिंग के साथ है. ओवरऑल फोन की बनावट अच्छी है, सिर्फ साइड बटन्स को छोड़कर. इसके साथ ही दूसरा माइनस प्वाइंट है इसके किनारों की मोटाई.     

फीचर्स : 7/10
IMAG0040
Lava Iris Fuel 60 चिप पर MediaTek MT6582 सिस्टम का घर है, जिसपर Mali 400 GPU के साथ1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन पर 1 GB की रैम और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसमें 6.12GB यूजर के लिये मौजूद होगी. फोन एंड्रॉयड 4.4.2 ओएस पर रन करता है, जो कि UI पर अनुकूलन की तरह काम नहीं करता. फोन पर IPS पैनेल और ऊपर से कॉरनिंग गौरिला ग्लास 3 लेयर कवर के साथ 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. इन सबके बाद फोन की यूएसपी है इसकी 4000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैट्री.

सॉफ्टवेयर :  7/10
जैसा कि हमने ऊपर बताया है फोन एंड्रॉयड के 4.4.2 किटकैट ओएस पर रन करता है. लावा के पास फोन पर उसका अपना कोई प्रॉपर्टी ऐप नहीं है. यह एक तरह से अच्छा भी है क्योंकि ऐसे में आप जा चाहें वो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ये आपकी ज्यादा इंटरनल स्टोरेज को भी नहीं खायेगा. फोन के अंदर इसका क्विक सेटिंग मेन्यु आपको सॉफ्ट बटन्स का अहसास देगा. Lava Iris Fuel 60, HotKnot फीचर को सपोर्ट करता है. ये एक मीडिया टेक फीचर है, जो फोन के डिस्प्ले को आपके फोन पर कनेक्ट करते ही आपको कंटेट ट्रासंफर करने में मदद करता है. ये NFC की तरह काम करता है, लेकिन ये लोवर ट्रांसमिशन पावर का इस्तेमाल करता है और फोन को जरूरत नहीं पड़ती NFC चिप की डाटा ट्रांसफर करने के लिये. हां, लेकिन NFC और ब्लूटूथ की तुलना में इसके डाटा ट्रांसफर की स्पीड कुछ धीमी है.       

परफॉरमेंस : 6.5/10
benchmarks 1
From L to R: AnTuTu, PC Mark for Android and Quadrant

अगर आपको भी अपने फोन पर हर रोज के नियमित काम करने हैं, जैसे कि वेब सर्फिंग, मल्टिपल ओपेन अप्लीकेशंस पर काम करना और ऐसे कई तरह के काम करने के लिये ये फोन बेहतर है. एक मिड रेंज डिवाइस होने के नाते फोन का बेंचमार्क दिये गये हिंट से ज्यादा स्कोर करता है. फोन पर गेम की बात करें तो आप इसपर RipTide 2 GP, Fruit Ninja जैसे गेम आसानी के साथ खेल सकते हैं, लेकिन Asphalt 8 tend जैसे गेम हाईयर इंड वाले गेम साबित हो सकते हैं. 1GB की रैम होने के बावजूद हम किसी भी ऐप के फ्रीज होने या उनके रैंडम शट डाउन की दिक्कतों का सामना नहीं करते, लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कोई हैवी गेम ऐप न हो. फोन के अच्छे ईयर स्पीकर के मद्देनजर इसकी कॉल क्वालिटी भी बेहतर है. अभी तक फोन को इस्तेमाल करते समय किसी कॉल के ड्रॉप होने की कोई जानकारी नहीं हुई है.

 
डिस्प्ले : 7/10
IMAG0037
1280 x 720 पिकसल्स रेजोल्यूशन और 5 इंच डिस्प्ले के साथ ये फोन देता है आपको 294 ppi पिकसल की डेनसिटी. Iris Pro 30+ की तरह Fuel 60 भी आपको देगा ब्राइट डिस्प्ले और इन सबके बाद आपको धन्यवाद करना होगा इसके IPS पैनल का, क्योंकि इसके व्यूविंग एंगल अच्छे हैं, लेकिन इसके ग्लास आपको वीडियो देखते समय परेशान कर सकते हैं बस धन्यवाद करिये इसकी चमकदार सतह का. फोन के किनारों पर इसकी हल्की बैकलाइट दिखाई देती है.

कैमरा : 5.5/10
IMAG0039
Lava Iris Fuel 60 में दिया गया है 10 MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा. कैमरा पूरी तरह से सामान्य है और डेलाइट में अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है. इससे लो-लाइट फोटोग्राफी करनी बेकार है. डे लाइट फोटोज में फाइन डीटेल्स जरूरी नहीं होती हैं. उदाहरण के लिये, ढेर सारे पेड़ वाले लैंडस्केप की फोटो करनी हो तो आपको पत्तियों के बीच में कुछ अच्छी डीटेल्स मिल ही जायेंगी. छांव वाली जगहों में HDR मोड आपकी मदद करता है डीटेल्स को उभारने में और हाईलाइट्स को नियंत्रित करने में. फोन पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी अच्छी है, लेकिन जैसे ही आप पैनिंग शुरू करते हैं, आपको रोलर शटर दिखाई देगा. कुल मिलाकर Iris Fuel 60 का कैमरा साधारण है और सिर्फ कैजुअल इमेजेस को ऑनलाइन शेयर करने के लिये अच्छा है.       

बैट्री लाइफ : 8/10
ये फोन का सबसे जरूरी फीचर है. Iris Fuel 60 4000 mAh नॉन रिमूवेबल बैट्री के साथ आया है. इसको चार्ज करने के लिये साथ में है 1.5A का चार्जर, जो आपके फोन को 3.5 घंटे में 100 पर्सेंट चार्ज कर देता है. इसको लेकर 8 घंटे का लूप टेस्ट भी किया गया, जिसमें हमने दो घंटे की कॉलिंग, दो घंटे का वीडियो प्लेबैक और दो घंटे की ऑडियो स्ट्रीमिंग को जोड़ा है. इन सबको इस्तेमाल करने के बाद भी फोन पर 53 प्रतिशत की बैट्री बचती है. ये आपके बेहतरीन इस्तेमाल के लिये बहुत अच्छा है. Gionee Marathon M3, जिसपर 5000 mAh की बैट्री दी गई है, उसपर आठ घंटे के ऐसे लूप टेस्ट के बाद 68 पर्सेंट की बैट्री बचती है.   

भारत में कीमत और क्या हो सकता है फैसला
ये Lava Iris Fuel 60 स्मार्टफोन उन लोगों के लिये बना है, जिनको देर तक चलने वाला फोन चाहिये. 8,888 रुपये कीमत में Lava 4000 mAh की बैट्री वाला एकदम परफेक्ट फोन है. फोन की परफॉर्मेंस एवरेज है, बैट्री लाइफ अच्छी है, कैमरा क्वालिटी सिर्फ डे लाइट के लिये अच्छी है. फोन की बनावट भी जरूर बेहतर है. अब अगर आपके पास बजट है तो आप इस फोन को चुन सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk