स्क्रीन/डिस्प्ले

छह इंच की स्क्रीन का यह स्मार्टफोन, फोन और टैबलेट दोनों की कैटेगरी में आएगा. यानी Magnum X604 एक फैबलेट है. इससे आप फोन और टैब दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.  Magnum X604 की 6-inch HD डिस्प्ले है. यह ब्लैक और वाइट कलर में अवेलेबल है.

प्रोसेसर

नए लावा फैबलेट में 1.2GHz क्वैड कोर का प्रोसेसर है. क्वैड कोर का प्रोसेसर होने पर इसमें आसानी से मल्टीटास्क किया जा सकेगा. एक साथ कई टैब ओपेन किए जा सकेंगे और बहुत से फंक्शन एक साथ स्मूदली किए जा सकेंगे.

कैमरा

Magnum X604 में 8 MP का रियर कैमरा BSE  सेंसर और LED फ्लैश के साथ है. फ्लैश होने से लो लाइट और सॉफ्ट लाइट में अच्छी फोटो ली जा सकती है. इसके साथ ही 2 MP का फ्रंट कैमरा जो कि वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत अच्छा है.

ओएस और स्टोरेज

इसमें एंड्रॉइड 4.4.2 लेटेस्ट किटकैट ओएस है. साथ ही 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपैंड किया जा सकता है.

बैट्री

लावा फैबलेट में 2800mAh जोकि एवरेज है. लावा का कहना है कि बैट्री आठ घंटे का टॉकटाइम देगी.

डेटा ट्रांसफर

डेटा ट्रांसफऱ के लिए Magnum X604 में ब्लूटूथ, डुअल सिम (3जी और 2जी), 3जी, वाईफाई, EDGE और  GPRS है.

Lava Magnum X604 specifications

     Display

    6-inch (1280 x 720 pixels) HD capacitive touch screen IPS display

    Processor and OS

    1.2 GHz quad-core Broadcom processor with Videocore IV GPU

    Android 4.4.2 (KitKat)

     Camera

    8MP rear camera with BSI sensor, LED Flash, 1080p video recording

    2MP front-facing camera

     Dimensions/look

    163.3mm x 84mm x 8.9mm; Weighs: 207 grams

    3.5mm audio jack, FM Radio, in white and black colors

    Storage

    1GB RAM, 8GB internal memory, expandable memory up to 32GB with MicroSD

     Data Transfer

    3G, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth,  GPS+GLONASS,  Dual SIM (GSM + GSM)

     Battery-2800 mAh

     Price- 11,999 rs and 11,399 rs on Snapdeal

Technology News inextlive from Technology News Desk