नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर सांठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिए आठ राज्यों में 76 स्थानों पर छापेमारी की गयी हैं। इस दाैरान एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए छह लोगों में लकी खोखर उर्फ डेनिस शामिल है, जो कनाडा स्थित 'नामित आतंकवादी' अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का करीबी सहयोगी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में की गई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के सहयोगी शामिल हैं। पंजाब के बठिंडा निवासी खोखर, जिसे मंगलवार को राजस्थान के श्री गंगानगर से पकड़ा गया था, कनाडा में अर्श डल्ला के सीधे और लगातार संपर्क में था और उसने उसके लिए भर्ती की थी और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उससे धन प्राप्त किया था। उसने पंजाब में अर्श डल्ला के सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराया था, जिसका इस्तेमाल अर्श डल्ला के निर्देश पर पंजाब के जगराओं में हालिया हत्या को अंजाम देने के लिए भी किया गया था।

आईईडी आदि की तस्करी में शामिल

एनआईए ने पिछले साल 20 अगस्त को हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एक व्यक्ति दीपक रंगा को पहले एनआईए ने इस मामले में गिरफ्तार किया था। एनआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार, खोखर अर्श डल्ला के लिए काम कर रहा था, जो खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा सहित कई खालिस्तानी आतंकी संगठनों के लिए भारत में अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटक, आईईडी आदि की तस्करी में शामिल रहा है। खोखर के अलावा, एनआईए ने लखवीर सिंह निवासी गिद्दड़बाहा, मुक्तसर, पंजाब, हरप्रीत निवासी निहाल सिंह वाला, मोगा, पंजाब, दलीप बिश्नोई, निवासी बिशनपुरा अबोहर, जिला-फाजिल्का, पंजाब, सुरिंदर उर्फ चीकू चौधरी को भी गिरफ्तार किया।

10 आरोपियों को गिरफ्तार किया

एनआईए इस मामले में अब तक कौशल चौधरी, अमित डागर, सुखप्रीत सिंह, भूपी राणा, नीरज बवाना, नवीन बाली और सुनील बालियान समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवक्ता के अनुसार सुरेंद्र चौधरी और दलीप बिश्नोई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया और कनाडा के अपराधी गोल्डी बराड़ के जाने माने साथी हैं। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धन जुटाने, युवाओं की भर्ती करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला एनआईए ने पिछले साल अगस्त में भी दर्ज किया था और लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेरी, काला राणा, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार, राजू बसौदी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

National News inextlive from India News Desk