कॉमर्शियल कोर्ट की शिफ्टिंग का गरमाया प्रकरण

Meerut। कॉमर्शियल कोर्ट की शिफ्टिंग का प्रकरण दिनोंदिन गरमा रहा है। सोमवार को एक बार फिर शास्त्रीनगर, एल ब्लाक में कॉमर्शियल कोर्ट को ले जाने का विरोध करते हुए वकीलों ने कलक्ट्रेट में डीएम अनिल ढींगरा का घेराव किया। मंगलवार को 10 बजे कलक्ट्रेट परिसर में एक बार फिर डीएम और वकीलों के बीच बैठक होगी जिसमें समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

डीएम कार्यालय पहुंचे वकील

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने हुए कॉमर्शियल कोर्ट को कचहरी परिसर में ही रखने की मांग की। विरोध कर रहे वकील डीएम कार्यालय में फर्श पर जम गए और नारेबाजी करने लगे। जिसपर डीएम ने आश्वासन दिया कि मंगलवार (आज) बैठक कर समस्या का हल निकाला जाएगा। वकीलों का कहना है कि जिला प्रशासन मनमानी करके कॉमर्शियल कोर्ट को कचहरी परिसर के बाहर ले जा रहा है। गत दिनों हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष भी मेरठ के वकीलों ने ट्रिब्यूनल को शिफ्ट न करने की मांग उठाई थी। प्रदर्शनकारियों में मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम, महामंत्री नरेश दत्त शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एमपी शर्मा, अजय त्यागी, गजेंद्र सिंह धामा समेत सैकड़ों की संख्या में वकील मौजूद थे। वहीं डीएम के अलावा पूरे घटनाक्रम के दौरान एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी, एडीएम प्रशासन रामचंद्र आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।