- कचहरी से सुबह 11 बजे शुरू होगी पदयात्रा

Meerut: पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही कचहरी से पद यात्रा करेंगे। केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक गत क्ब् फरवरी को अलीगढ़ में हुई थी।

शहर में घूमेंगे वकील

बैठक में शनिवार के साथ बुधवार को भी हड़ताल पर रहने का निर्णय अधिवक्ताओं ने लिया था। इसी क्रम में अब बुधवार को होने वाली हड़ताल को भी प्रभावी बनाने के लिए अधिवक्ताओं ने ताकत झोंक दी है। समिति के निर्णय के अनुसार बुधवार को साढे़ तीन बजे से मेरठ बार एसोसिएशन के नेताजी सुभाष चंद बोस सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक हुई।

जनजागरण का फैसला

बैठक में निर्णय लिया गया कि सुबह यूनीफॉर्म में पद यात्रा करके पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना के लिए जनजागरण करेंगे। पद यात्रा सुबह करीब क्क् बजे कचहरी प्रांगण से शुरू होगी। साथ ही यह यात्रा पीएल शर्मा रोड, आबूलेन, सदर बाजार, जली कोठी, खैरनगर, निगार सिनेमा, बुढ़ाना गेट पूर्वी कचहरी मार्ग से होते हुए कचहरी वापस पहुंचेगी।