छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एलबीएसएम कॉलेज में इंटर के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज गेट जाम किया। इस जाम का मुख्य कारण कॉलेज के सैकड़ों 11वीं के छात्रों को मार्जिनल दिखाया जाना है। यानी वे फेल हैं। उन पर कोई निर्णय जैक नहीं कर रहा है। इसके अलावा 11वीं के परीक्षा के रिजल्ट में भी कई तरह की त्रुटियां हैं। जैक ने 11वीं के कई विषयों की परीक्षा 100 अंकों की ली लेकिन परीक्षा परिणाम 50 अंकों के आधार पर जारी कर दिया।

जारी नहीं किया है निर्देश

इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेता संजीव कुमार मुर्मू ने बताया कि जैक ने फेल छात्रों के लिए किसी प्रकार का निर्देश अब तक जारी नहीं किया गया है। ऐसे छात्र 11वीं की कक्षा में पुन: एक साल पढ़ाई करेंगे या फिर उन्हें 12वीं कक्षा में प्रमोट कर पढ़ने का अवसर दिया जाए। छात्रों की मांग थी कि मार्जिनल छात्रों को प्रमोट या फिर उनके लिए पुन: परीक्षा आयोजित की जाए। वर्ना जैक की गलती का खामियाजा छात्रों को एक साल तक भुगतना पड़ेगा। इससे संबंधित ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ। अमर सिंह को सौंपा। प्राचार्य ने ज्ञापन को जैक अध्यक्ष को भेज दिया है। छात्रों ने कहा कि अगर इस बारे में जल्द फैसला नहीं हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर छात्रों में मुख्य रूप से संजीव कुमार मुर्मू, देवीलाल टुडू, नाराण हेंब्रम, कल्याण मार्डी एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।