- व्यावसायिक भूखंड की नीलामी होगी 27 अगस्त को

LUCKNOW

आवासीय संपत्तियों के बाद अब एलडीए व्यावसायिक भूखंडों की सौगात देने जा रहा है। व्यावसायिक भूखंड के लिए 27 अगस्त को नीलामी रखी गई है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। व्यावसायिक भूखंड के लिए सर्वाधिक डिमांड गोमतीनगर में है।

इन योजनाओं में भूखंड

- गोमतीनगर योजना

- गोमती नगर विस्तार योजना

- कानपुर रोड योजना

- प्रियदर्शिनी योजना

- जानकीपुरम विस्तार योजना

6 हजार से 1600 वर्ग मीटर

अलग-अलग योजनाओं में निकाले जा रहे व्यावसायिक भूखंडों के अनुमानित क्षेत्रफल की बात करें तो 6 हजार से लेकर 1600 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 34 हजार 500 रुपए प्रति वर्ग मी। से 56 हजार 400 रुपए प्रति वर्ग मीटर के आसपास है।

गोमती नगर में डिमांड

जानकारी सामने आई है कि गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में व्यावसायिक संपत्तियों की अधिक डिमांड है। हालांकि दोनों ही योजनाओं में सिर्फ छह व्यावसायिक भूखंड ही हैं। प्रियदर्शिनी योजना और जानकीपुरम विस्तार योजना में सिर्फ एक-एक ही व्यावसायिक भूखंड है। कानपुर रोड योजना में दो व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी होगी।

व्यावसायिक भूखंडों की 27 अगस्त को नीलामी होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

डीएम कटियार, संयुक्त सचिव, व्यावसायिक सेल