कई दुकानें प्राइम लोकेशन पर, कीमतें कम होने से बिकने की संभावना

.पब्लिक की डिमांड को देखते हुए रेट किए गए कम

LUCKNOW: एक दिसंबर से एलडीए की दुकानों के रेट कम हो जाएंगे। जिससे प्राइम लोकेशन पर दुकान का सपना आसानी से पूरा हो जाएगा। हाल में ही पब्लिक की डिमांड को देखते हुए ही एलडीए की ओर से प्राइम लोकेशन पर स्थित कई योजनाओं में दुकानों की कीमतों को कम किया गया है। जिसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो लंबे समय से एलडीए की दुकानों को खरीदने का मन बनाए हुए थे लेकिन कीमतें अधिक होने के कारण वे बैकफुट पर आ जाते थे।

अन्नपूर्णा और ब्रह्मकुंज कॉम्प्लैक्स

कानपुर रोड पर अन्नपूर्णा और ब्रह्मकुंज कॉम्प्लैक्स स्थित है। दोनों ही कॉम्प्लैक्स पर कई दुकानें स्थित हैं लेकिन कीमतें अधिक होने के कारण ये बिक नहीं पा रही थीं। हाल में ही एलडीए बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है।

इन योजनाओं में दुकानों की कीमतें कम

1-योजना-आजाद नगर

कुल दुकानें-6

आरक्षित दर प्रति वर्गमी.-87100 रु।

संशोधित दर प्रति वर्गमी.-34757 रु।

2-टिकैतराय योजना

कुल दुकानें-8

आरक्षित दर प्रति वर्गमी.-82800 रु।

संशोधित दर प्रति वर्गमी.-35280 रु।

3-कानपुर रोड योजना (अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स)

कुल दुकानें-13

आरक्षित दर प्रति वर्गमी.-1 लाख 14 हजार

संशोधित दर प्रति वर्गमी.-56000 रु।

4-कानपुर रोड योजना सेक्टर बी(ब्र्ह्मकुंज कॉम्प्लेक्स)

कुल दुकानें-11

आरक्षित दर प्रति वर्गमी.-119700

संशोधित दर-64335

5-प्रियदर्शिनी योजना सेक्टर बी

कुल दुकानें-66

आरक्षित दर प्रति वर्गमी.-279500

संशोधित दर प्रति वर्गमी.-133396

6-विकासदीप (छितवापुर)

कुल दुकानें-4

आरक्षित दर प्रति वर्गमी.-81900

संशोधित दर प्रति वर्गमी.-30873

7-जानकीपुरम विस्तार योजना

कुल दुकानें-24

आरक्षित दर प्रति वर्गमी.-124100

संशोधित दर प्रति वर्गमी.-102565

नीलामी की तैयारी

एलडीए की ओर से रेट कम करने के साथ ही उक्त व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस नीलामी में शामिल की जाने वाली दुकानों की कीमतें संशोधित होंगी।

वर्जन

व्यावसायिक संपत्तियों के संशोधित रेट एक दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगे। उम्मीद है कि नीलामी प्रक्रिया में अधिक से अधिक दुकानें बिकेंगी।

डीएम कटियार, ज्वाइंट सेकेट्री, एलडीए