इंडो-चीनी जोड़ी का मुकाबला हंगरी-अमेरिका जोड़ी से

गुरुवार को महिला डबल्स के पहले दौर में सानिया और चीनी जोड़ीदार झेंग जी ने जर्मनी की एनिका बेक और प्यूर्तो रिको की मोनिका पुइग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी. दूसरे दौर में दसवीं वरीयता प्राप्त इंडो-चीनी जोड़ी का सामना हंगरी की कैटलिन मारोसी और अमेरिका की मेगान मोल्टन से होगा. सानिया और झेंग ने पिछले सप्ताह ही न्यू हेवन ओपेन का डबल्स खिताब जीता था. पुरुष डबल्स में पेस और चेक गणराज्य की रादेक स्टीपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फिनलैंड के जार्को निएमिनेन और दिमित्री तुर्सुनोव की गैर वरीय जोड़ी को 6-4, 7-6 से पराजित किया. एक अन्य मुकाबले में भूपति और उनके जर्मन जोड़ीदार फिलिप पेशनर को कनाडा के डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल की जोड़ी ने 6-3, 7-6 से हरा दिया.

दिविज शरण की पहली जीत

दूसरी ओर, चीनी ताइपे के येन सुन लू के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे भारत के दिविज शरण ने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. दिविज-येन ने नीदरलैंड्स के रॉबिन हास और इगोर सिसलिंग की जोड़ी को महज 63 मिनट में 6-1, 7-5 से पराजित किया. बायें हाथ के दिविज इससे पहले हमवतन पूरव राजा के साथ विंबलडन में खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा था. अगले दौर में दिविज-येन का सामना इजरायल के जोनाथन इर्लिच और अमेरिका के एंडी राम की जोड़ी से होगा.

रादवांस्का, ली ना प्रीक्वार्टर फाइनल में

महिला सिंगल्स में शुक्रवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त एग्नियास्का रादवांस्का रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा को 6-4, 7-6 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. प्री क्वार्टर फाइनल में रादवांस्का का सामना सबिने लिस्सकी और एकटरिना माकारोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. रादवांस्का अगर यह मैच जीतने में सफल रहती हैं तो वह इस सत्र में चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी.

चीनी खिलाड़ी ली ना अंतिम 16 में

पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ली ना ने भी अंतिम-16 का टिकट हासिल कर लिया है. तीसरे दौर के मुकाबले में ली ना ने ब्रिटेन की लॉरा रॉबसन को 6-2, 7-5 से हराया. इससे पहले गुरुवार देर रात खेले गए दूसरे दौर के मुकाबलों में सेरेना विलियम्स ने दूसरे दौर में 77वीं रैंकिंग की गालिना वोस्कोबोएवा को 6-3, 6-0 से हराया. दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपेन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने कनाडा की एलेक्जेंड्रा वोजनियाक को 68 मिनट में 6-3, 6-1 से शिकस्त दी.

फेडरर-नडाल आगे बढ़े

पांच बार के विजेता रोजर फेडरर और दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है. पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में स्विस खिलाड़ी फेडरर ने अर्जेंटीना के कार्लोस बर्लोक को 95 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-2, 6-1 से पस्त किया. सातवीं वरीयता प्राप्त फेडरर का तीसरे दौर में मुकाबला अमेरिका के फ्रांस के एड्रियन मानारिनो से होगा, जिन्होंने अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6, 7-6, 6-7, 6-4 से हराया. स्पेनिश स्टार नडाल ने दूसरे दौर में ब्राजील के रोजरियो दुत्रा सिल्वा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-0 से हराया. नडाल के हमवतन चौथी वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने रॉबर्टो बॉटिस्टा को 6-3, 6-7, 6-1, 6-2 से और फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट ने स्टीफन रॉबर्ट को 6-3, 7-5, 7-5 से शिकस्त दी.

inextlive from News Desk