नहीं चले भारतीय खिलाड़ी

आस्ट्रेलिया ओपन में अपने खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना अपने युगल मुकाबले में हारकर बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने टेनिस करियर की सर्वश्रेष्ठ युगल रैंकिंग हासिल करके पांचवे स्थान पर पहुंचने में सफलता पाई थी. लेकिन आस्ट्रेलिया ओपन में सानिया मिर्जा का जादू फीका रहा.

शुरू से नहीं मिली लय

महिला युगल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी एस स्येह के साथ खेलते हुए भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा शुरू से ही लय प्राप्त नहीं कर सकीं. गौरतलब है कि स्येह और मिर्जा की जोड़ी ने पहले राउंड में अर्जेंटीना की इरिगोयेन और स्विटजरलैंड की रोमिना ओपरांडी को जोरदार मात दी. लेकिन दूसरे दौर के पहले सेट में सानिया और स्येह टाइब्रेकर में हार गए. इसके बाद दूसरे सेट में दोनों प्रतिद्वंदियों ने जोरदार खेल दिखाते हुए सानिया और स्येह को जोरदार पटखनी दी.

भूपति पहले ही बाहर

पुरुष युगल में बोपन्ना और नेस्टर की जोड़ी ने पहले सेट में स्पेन के लोपेज और बेलारूस के मिरनी पर जीत दर्ज की. लोपेज और मिरनी की जोड़ी ने बोपन्ना की जोड़ी को 7 - 5, 6 - 3 से हराया. इसके साथ ही पेस और उनके साउथ अफ्रीकन जोड़ीदार क्लासेन को सिमोन बोलेली और फोगनिनि ने 2-6, 6-4, 6-1 से मात दी. महेश भूपति और उनके आस्ट्रियन जोड़ीदार जर्गन मेल्जर पहले ही दौर में बाहर हो चुके हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk