मुंबई। सितंबर 2018 से कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में रह रहे वेटेनर एक्टर ऋषि कपूर ना सिर्फ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं बल्कि भारत लौटने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि वे 4 सितंबर को अपने बर्थडे से पहले ही 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी अपने परिवार के साथ मनायेंगे, क्योंकि कपूर फैमिली में इस अवसर पर गणपति की स्थापना की परंपरा है।

याद आती है घर की चपातियां

ऋषि कपूर की खुशमिजाजी को बड़ी बीमारी और उसका लंबा ट्रीटमेंट भी कम नहीं कर सका है। मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लंबे प्रवास को वे एक्टेंडेट हॉलीडे कह कर बुलाते हैं। बस एक बात है जिसके चलते वे अब अपने देश लौटने के लिए बेकरार हैं, वो है हिंदुस्तानी बल्कि घर का बना खाना। दरसल खाने पीने के शौकीन ऋषि को घर पर बनी मुलायम चपातियां बहुत याद आती हैं। वह बताते हैं कि विदेश में सब तरह की नान और रोटियां मिल जाती हैं पर जो स्वाद और मजा चक्की पर पिसे गेंहु के आटे की चपातियों में है वो और किसी में नहीं है।

फैंस और फेमिली की बढ़ी अहमियत

इस बीमारी ने उनकी नजर में परिवार और चाहने वालों की कद्र बहुत बढ़ा दी है। ऋषि का कहना है मेरा अपने फैंस के लिए रुख बदल गया है, मैं अब शांत और बेहतर व्यवहार करना चाहुंगा क्योंकि मेरे स्वस्थ होने में इनकी दुआओं और प्यार का बहुत बड़ा हाथ है। इसके साथ ही वे अपने परिवार के भी थैंकफुल हैं, खास तौर पर उनकी वाइफ नीतू सिंह जो हर वक्त उनके साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी रहीं। साथ ही उनसे मिलने आने वाली हर सेलेब्रिटी का वेलकम करने के साथ सोशल मीडिया पर उनको धन्यवाद देना भी कभी नहीं भूलती थीं।

मिलने पहुंचे सभी फ्रेंडस और वेलविशर

इलाज के पूरे एक साल के दौरान ऋषि कपूर के परिवार से उनके भाई और अन्य रिश्तेदार तो उनसे मिलने पहुंचे ही, इसके अलावा इंडस्ट्री और दूसरी फील्डस की अनगिनत सेलेब्रिटीज भी पहुंचीं। इनमें क्रिकेटर कपिल देव, सचिन तेंदुलकर के अलावा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, प्रियंका चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे, विक्की कौशल, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, करिश्मा कपूर, और दीपिका पादुकोण आदि शामिल हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk